सड़क सुरक्षा एक गंभीर मुद्दा है : गडकरी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 7:06 PM IST

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि सरकार ने 2024 तक सड़क हादसों में होने वाली मौतों में 50 प्रतिशत कमी लाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री गडकरी ने एक कार्यक्रम में कहा कि सड़क सुरक्षा एक गंभीर मुद्दा है और सड़क हादसों की कतई कोई गुजाइंश नहीं होनी चाहिए। उन्होंने सड़क सुरक्षा से जुड़े मुद्दों का सामूहिक ढंग से समाधान करने के लिए संबंधित पक्षों को संवेदनशील बनाने पर जोर भी दिया। उन्होंने कहा कि सर्वाधिक दुर्घटना वाले स्थानों के संदर्भ में तत्काल कदम उठाये जाएं।

First Published : May 10, 2022 | 11:46 PM IST