राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने दी जीत की बधाई

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 9:32 AM IST

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कई राजनीतिक हस्तियों ने भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन में खेले गए चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में तीन विकेट की शानदार जीत के लिए बधाई दी। राष्ट्रपति ने ट्वीट किया, ‘ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट में ऐतिहासिक जीत दर्ज की गई। भारत की प्रतिभाशाली युवा क्रिकेट टीम को कड़ी मेहनत से टेस्ट शृंखला जीतने पर बधाई। टीम ने असाधारण कौशल और जज्बा दिखाया। राष्ट्र को उनकी उपलब्धि पर गर्व है।’
प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा, ‘ऑस्टेलिया में भारतीय टीम की सफलता से हम सभी बहुत उत्साहित हैं। पूरे मैच के दौरान उनका प्रदर्शन ऊर्जा और जुनून से लबरेज रहा। उनकी इच्छाशक्ति, दृढ़ता और संकल्प उत्कृष्ट रहा। टीम इंडिया को बधाई। भविष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।’
गृह मंत्री अमित शाह ने ट्विटर पर लिखा, ‘भारतीय क्रिकेट टीम को शृंखला में ऐतिहासिक जीत के लिए सलाम। पूरे देश को आपकी शानदार उपलब्धि पर गर्व है। भारतीय टीम अच्छा खेली।’ खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने ट्वीट किया, ‘ऐतिहासिक जीत और बोर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को बरकरार रखने के लिए भारतीय टीम को बधाई। हम आपके उत्कृष्ट प्रदर्शन और हमारे युवा खिलाडय़िों द्वारा दिखाए गए धैर्य और हिम्मत पर गर्व करते हैं।’
महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने इस जीत को भारतीय क्रिकेट का जादुई पल करार देते हुए कहा कि युवा भारतीय टीम ने यह कर दिखाया। उन्होनें कहा, ‘यह जादू है। भारतीय क्रिकेट का जादुई पल। भारतीय टीम ड्रॉ के लिए नहीं बल्कि जीत के लिए खेली। युवा भारतीय टीम ने यह कर दिखाया।’
तेंडुलकर ने कहा कि टीम को हर सत्र में नया नायक मिला। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘हर बार जब हमारे हौसले को ठेस पहुंची, हमने संघर्ष किया टक्कर दी। हमने निडर लेकिन बेपरवाही से नहीं, क्रिकेट खेलने का आत्मविश्वास दिखाया। चोटों और अनिश्चितताओं का जज्बे और आत्मविश्वास के साथ सामना किया। यह सबसे बड़ी शृंखला जीत में से एक है। भारत को बधाई।’  बीसीसीआई ने टीम को पांच करोड़ रुपये का बोनस देने की घोषणा की।   

First Published : January 19, 2021 | 11:16 PM IST