प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को भारतीय थल सेना को अर्जुन मुख्य युद्धक टैंक (एमके-1ए) सौंपा। इस टैंक को रक्षा एवं अनुसंधान संगठन के आयुध वाहन अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान ने देसी तरीके से डिजाइन कर तैयार किया है। इस टैंक को तैयार करने में 15 अकादमिक संस्थानों, 8 प्रयोगशालाओं और कई सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम स्तर के उद्यमों ने भी मदद दी है जिसमें 71 नए फीचर हैं। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘तमिलनाडु में बने इन टैंकों का इस्तेमाल उत्तरी सीमाओं की रक्षा के लिए किया जाएगा और यह परियोजना आत्मनिर्भरता का एक और प्रमाण है। देश रक्षा क्षेत्र में पूरी ताकत के साथ आगे बढ़ रहा है और यह हमारे ‘भारत एकता दर्शन’ को प्रदर्शित करता है।’
करीब 8,500 करोड़ रुपये के 118 टैंकों के ऑर्डर दिए गए हैं जिससे 200 उद्योगों को मदद मिलेगी और 8,000 नौकरियों के मौके तैयार होंगे। मोदी ने कहा, ‘चेन्नई फिलहाल वाहन का एक प्रमुख केंद्र है और अब यह युद्धक टैंकों का प्रमुख केंद्र बन जाएगा। तमिलनाडु में रक्षा कॉरिडोर में पहले से ही लगभग 8,100 करोड़ रुपये का निवेश आया है।’ मोदी ने कहा, ‘आज पुलवामा हमले का दूसरा साल है। हमें अपने सुरक्षा बलों पर गर्व है।’ प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारतीय सेना ने बार-बार यह साबित किया है कि वह मातृभूमि की रक्षा करने में सक्षम है और भारत शांति में भरोसा करता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि सेना ने यह भी दिखा दिया है कि भारत हर कीमत पर अपनी संप्रभुता की रक्षा करेगा। यह दशक भारत के नाम होने जा रहा है और सरकार इस आकांक्षा और प्रेरणा का समर्थन करने के लिए हरसंभव प्रयास करने के लिए प्रतिबद्ध है। मोदी ने कहा, ‘हम अपने सैन्य बलों को दुनिया की आधुनिक ताकतों मेंं से एक बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं और इसके साथ ही रक्षा क्षेत्र में भारत को आत्मनिर्भर बनाने पर भी पूरा ध्यान केंद्रित रहेगा।’
मोदी ने तमिलनाडु में 4,487 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और 3,640 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास किया।
चेन्नई मेट्रो रेल के पहले चरण का विस्तार किया जा रहा है जिसका उद्घाटन रविवार को किया गया जो देश के आत्मनिर्भर होने का ही प्रमाण है। महामारी के बावजूद परियोजना समय पर पूरी हो गई। इसमें सिविल से जुड़े काम और रोलिंग स्टॉक्स पूरी तरह से स्वदेशी हैं।
वाशरमेनपेट से विम्को नगर तक 9.05 किलोमीटर के लिए 3,770 करोड़ रुपये की लागत आई है और यह नॉर्थ चेन्नई को हवाई अड्डे और मध्य रेलवे स्टेशन से जोड़ेगा। इस सेवा का इस्तेमाल हर दिन करीब दो लाख लोग कर सकेंगे। मोदी ने कहा, ‘ये परियोजनाएं नवाचारों और स्वदेशी विकास के प्रतीक हैं। इन परियोजनाओं से तमिलनाडु का और विकास होगा।’
इस साल के बजट में, परियोजना के दूसरे चरण में 119 किलोमीटर के लिए 63,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि निर्धारित की गई है। एक ही बार में किसी भी शहर के लिए इतनी बड़ी रकम की मंजूरी वाली सबसे बड़ी परियोजनाओं में से एक है। उन्होंने कहा कि शहरी परिवहन पर ध्यान केंद्रित करने से यहां के लोगों का जीवन और भी आसान होगा।
प्रधानमंत्री ने किसानों से प्रति बूंद ज्यादा फसल का संदेश देते हुए पानी के संरक्षण पर जोर देते हुए कहा कि ग्रैंड एनीकट के जीर्णोद्धार और आधुनिकीकरण से तमिलनाडु के कावेरी डेल्टा जिलों में 2.27 लाख एकड़ कृषि फार्मों को फायदा होगा। प्रधानमंत्री ने रिकॉर्ड खाद्यान्न उत्पादन के लिए तमिलनाडु के किसानों की सराहना करते हुए कहा कि इससे भावी पीढिय़ों को मदद मिलेगी।
मोदी तमिलाडु में ऐसे वक्त में पहुंचे हैं जब राज्य आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारी में है। उन्होंने कहा, ‘ग्रैंड एनीकट हमारे गौरवशाली अतीत का गवाह है।’
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने संभवत: अप्रैल में होने वाले आगामी चुनावों के लिए तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलनिस्वामी और उप मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम के नेतृत्व वाले अन्नाद्रमुक के साथ अपना गठबंधन जारी रखने का फैसला किया है। अपने भाषण में उन्होंने चुनाव से संबंधित कुछ महत्त्वपूर्ण मुद्दों पर बात की जिनमें से एक मछुआरों से जुड़ा मुद्दा था।
प्रधानमंत्री ने कहा कि जब से उनकी सरकार सत्ता में आई है तब से श्रीलंका की जेलों से 1,600 मछुआरों को रिहा किया गया और आज एक भी मछुआरा जेल में नहीं है। उन्होंने कहा, ‘हमारे मछुआरों के सामने जो मुद्दे हैं, वे पुराने हैं। मैं आपको यह आश्वस्त कर सकता हूं कि मेरी सरकार उनके अधिकारों की रक्षा करेगी।’ मोदी ने तमिलनाडु में बहुउद्देश्यीय समुद्री शैवाल पार्क बनाए जाने की घोषणा करते हुए कहा कि बजट में मछुआरों के लिए अतिरिक्त ऋण प्रणाली की सुविधा दिए जाने के प्रावधान हैं और मछली पकडऩे से संबंधित ढांचे को बेहतर बनाया जा रहा है। चेन्नई सहित पांच केंद्रों में मछली पकडऩे के आधुनिक बंदरगाह भी तैयार किए जाएंगे।