राहत सामग्री आवंटन में नहीं हुआ समय बरबाद: मंत्रालय

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 5:11 AM IST

कोविड-19 संकट से निपटने के लिए देश में आने वाली विदेशी सहायता के धीमे वितरण की आलोचना के बीच, सरकार ने मंगलवार को कहा कि भारत को मिलने वाली समर्थन आपूर्ति एवं अन्य राहत सामग्रियों के आवंटन के लिए एक सुव्यवस्थित एवं प्रभावी वितरण तंत्र बनाया गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि भारत को मिलने वाली आपूर्ति से 31 राज्यों में स्थित 38 संस्थानों के चिकित्सकीय बुनियादी ढांचे को मजबूत किया गया है।
मंत्रालय ने यह भी स्पष्ट किया कि सरकार ने प्रभावी राहत सामग्री के आवंटन एवं वितरण में किसी भी तरह का समय बरबाद नहीं किया। सरकार को मिलने वाले सहायता उपकरणों में बीआईपीएपी मशीनें, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स, ऑक्सीजन सिलिंडर, पीएसए ऑक्सीजन संयंत्र, पल्स ऑक्सीमीटर, फेविपिराविर, रेमडेसिविर, पीपीई किट, एन -95 मास्क और गाउन शामिल हैं। 24 विभिन्न श्रेणियों के तहत लगभग 40 लाख सामान हैं, जो विभिन्न राज्यों में स्थित 86 संस्थानों को वितरित की गई हैं और ये सामान या तो संस्थानों को मिल चुके हैं या परिवहन के स्तर पर हैं।  
एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा कि सीमा शुल्क विभाग तेज क्लीयरेंस के लिए पूरी लगन से काम कर रहा था।

First Published : May 4, 2021 | 11:43 PM IST