facebookmetapixel
50% अमेरिकी टैरिफ के बाद भारतीय निर्यात संगठनों की RBI से मांग: हमें राहत और बैंकिंग समर्थन की जरूरतआंध्र प्रदेश सरकार ने नेपाल से 144 तेलुगु नागरिकों को विशेष विमान से सुरक्षित भारत लायाभारत ने मॉरीशस को 68 करोड़ डॉलर का पैकेज दिया, हिंद महासागर में रणनीतिक पकड़ मजबूत करने की कोशिशविकसित भारत 2047 के लिए सरकारी बैंक बनाएंगे वैश्विक रणनीति, मंथन सम्मेलन में होगी चर्चाE20 पेट्रोल विवाद पर बोले नितिन गडकरी, पेट्रोलियम लॉबी चला रही है राजनीतिक मुहिमभारत को 2070 तक नेट जीरो हासिल करने के लिए 10 लाख करोड़ डॉलर के निवेश की जरूरत: भूपेंद्र यादवGoogle लाएगा नया फीचर: ग्रामीण और शहरी दर्शकों को दिखेगा अलग-अलग विज्ञापन, ब्रांडों को मिलेगा फायदाअब ALMM योजना के तहत स्वदेशी सोलर सेल, इनगोट और पॉलिसिलिकन पर सरकार का जोर: जोशीRupee vs Dollar: रुपया 88.44 के नए निचले स्तर पर लुढ़का, एशिया की सबसे कमजोर करेंसी बनीब्याज मार्जिन पर दबाव के चलते FY26 में भारतीय बैंकों का डिविडेंड भुगतान 4.2% घटने का अनुमान: S&P

जियो लेकर आया 999 रुपये में 4G फोन, 7 जुलाई से शुरू होगा बीटा ट्रायल

जियो का कहना कि उनके फोन प्लेटफॉर्म पर इस तरह के फोन में दूसरी कंपनियों की तुलना में सस्ते मासिक प्लान और ज्यादा डेटा मिलेगा।

Last Updated- July 03, 2023 | 11:12 PM IST
Jio Bharat

रिलायंस जियो ने “जियो भारत” V2 नाम से एक नया फोन प्लेटफॉर्म शुरू किया है। वे भारत में लगभग 250 मिलियन लोगों की मदद करना चाहते हैं जो वर्तमान में फीचर फोन का उपयोग करते हैं। इन फोन में केवल 2G ही सपोर्ट करता है, ऐसे में जियो का मकसद इन लोगों को अपने नए फोन के जरिए तेज इंटरनेट (4G) से जोड़ने का है।

इस जियो फोन का बीटा ट्रायल 7 जुलाई से शुरू होगा और फोन की कीमत 999 रुपये रखी गई है, जो देश में तेज इंटरनेट वाला सबसे सस्ता फोन है।

जियो का कहना कि उनके फोन प्लेटफॉर्म पर दूसरी कंपनियों की तुलना में सस्ते मासिक प्लान और ज्यादा डेटा मिलेगा।

Jio सस्ते मासिक प्लान के साथ शुरुआत कर रहा है जिसकी कीमत 123 रुपये प्रति माह है और यह आपको 14GB डेटा देता है। यह अन्य कंपनियों की तुलना में एक बेहतर डील है, जिसमें आमतौर पर केवल 2GB डेटा के लिए प्रति माह 179 रुपये का खर्च आता है।

Jio एक सालान प्लान भी बेचेगा जिसमें 168GB डेटा के लिए हर महीने 1,234 रुपये का खर्च आएगा, जो अन्य ऑपरेटरों के 24GB डेटा के लिए हर साल 1,799 रुपये के औसत से 25 प्रतिशत सस्ता है।

फोन JioPay के माध्यम से UPI भुगतान भी सपोर्ट करेगा। फिल्मों, वीडियो और खेल मनोरंजन के लिए JioCinema का एक्सेस मिलेगा, और JioSaavn सेवा जिसमें कई भाषाओं में 8 करोड़ से अधिक गाने सुने जा सकेंगे।

V2 फोन में 1.77-इंच QVGA TFT डिस्प्ले है और इसमें रिमूवेबल 1000mAh बैटरी भी है। यह फोन केवल Jio नेटवर्क के साथ काम करेगा, इसलिए इसे उपयोग करने के लिए आपको Jio सिम खरीदनी होगी।

इसके अलावा, आपको टॉर्च लाइट और एफएम रेडियो जैसे फीचर मिलेंगे। इसमें 3.5 मिमी हेडफोन जैक और पीछे की तरफ 0.3 मेगापिक्सल का कैमरा भी है। यह एसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज को सपोर्ट करता है।

First Published - July 3, 2023 | 8:43 PM IST

संबंधित पोस्ट