देश में कोरोनावायरस का खतरा अभी टला नहीं है। बीते कई दिनों से देश में पांच हजार से अधिक कोरोना के मामले सामने आए हैं।
बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार (19 सितंबर) को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में 4,858 नए COVID-19 मामले दर्ज हुए हैं।
आज सुबह के अपडेट के अनुसार, 18 लोगों की कोरोना से जान गई है। एक दिन पहले (18 सितंबर) कोरोना के 5,664 मामले दर्ज किए गए थे।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोरोना के सक्रिय मामलों में भी बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। वहीं दैनिक संक्रमण दर 1.96 प्रतिशत दर्ज की गई है। देश में एक्टिव मामलों की संख्या 48,027 हो गई है।
इसके अलावा देश में COVID-19 के अब तक कुल 44,539,046 मामले सामने आ चुके हैं। साथ ही कोरोना से 43,957,929 से अधिक लोग रिकवर भी हुए हैं। जबकि 528,355 लोगों की मौत हो चुकी है।
