महंगाई की मार से त्रस्त लोगों को अब नया रसोई गैस कनेक्शन लेना और महंगा पड़ेगा।
सार्वजनिक क्षेत्र की तेल मार्केटिंग कंपनियों ने एलपीजी कनेक्शन के लिए ली जाने वाली सिक्योरिटी राशि को 400 रुपये बढ़ा दिया है। अब नया गैस कनेक्शन के लिए उपभोक्ताओं को 850 रुपये की बजाए 1250 रुपये देने होंगे। इसी तरह रेग्यूलेटर के लिए भी अब 100 रुपये की जगह 150 रुपये का भुगतान करना होगा।
तेल मार्केटिंग कंपनियों का कहना है कि यह बढ़ोतरी लागत विशेषकर इस्पात की कीमतों में वृध्दि की वजह से की गई है। गौरतलब है कि इंडियन आयल की एलपीजी गैस इंडेन, भारत पेट्रोलियम की भारत गैस तथा हिंदुस्तान पेट्रोलियम की एचपी गैस ब्रांड नाम से मिलती है, जिसकी सिक्योरिटी राशि बढ़ाई गई है।