facebookmetapixel
Gold-Silver Outlook: सोना और चांदी ने 2025 में तोड़े सारे रिकॉर्ड, 2026 में आ सकती है और उछालYear Ender: 2025 में आईपीओ और SME फंडिंग ने तोड़े रिकॉर्ड, 103 कंपनियों ने जुटाए ₹1.75 लाख करोड़; QIP रहा नरम2025 में डेट म्युचुअल फंड्स की चुनिंदा कैटेगरी की मजबूत कमाई, मीडियम ड्यूरेशन फंड्स रहे सबसे आगेYear Ender 2025: सोने-चांदी में चमक मगर शेयर बाजार ने किया निराश, अब निवेशकों की नजर 2026 पर2025 में भारत आए कम विदेशी पर्यटक, चीन और दक्षिण-पूर्व एशिया वीजा-मुक्त नीतियों से आगे निकलेकहीं 2026 में अल-नीनो बिगाड़ न दे मॉनसून का मिजाज? खेती और आर्थिक वृद्धि पर असर की आशंकानए साल की पूर्व संध्या पर डिलिवरी कंपनियों ने बढ़ाए इंसेंटिव, गिग वर्कर्स की हड़ताल से बढ़ी हलचलबिज़नेस स्टैंडर्ड सीईओ सर्वेक्षण: कॉरपोरेट जगत को नए साल में दमदार वृद्धि की उम्मीद, भू-राजनीतिक जोखिम की चिंताआरबीआई की चेतावनी: वैश्विक बाजारों के झटकों से अल्पकालिक जोखिम, लेकिन भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूतसरकार ने वोडाफोन आइडिया को बड़ी राहत दी, ₹87,695 करोड़ के AGR बकाये पर रोक

देश में एक दिन में 20,000 मामले

Last Updated- December 15, 2022 | 7:52 AM IST

भारत में रविवार को पहली बार एक दिन में कोविड-19 के सबसे अधिक करीब 20,000 मामले सामने आए। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या 5,28,859 पर पहुंच गई है जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 16,095 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार एक दिन में कोरोनावायरस संक्रमण के 19,906 नए मामले सामने आए हैं जबकि पिछले 24 घंटों में 410 लोगों की मौत हो चुकी है। यह लगातार पांचवां दिन है जब कोरोनावायरस के 15,000 से अधिक मामले सामने आए हैं। 1 जून से लेकर अब तक महामारी के मामलों में 3,38,324 तक की वृद्धि हुई है। दिल्ली में कोरोनावायरस संक्रमण के 2,889 नए मामले सामने आए हैं जिसके साथ ही संक्रमितों की संख्या 83 हजार के आंकड़े को पार कर गई है जबकि मृतकों की संख्या 2,623 तक पहुंच गई।
आंकड़ों के अनुसार देश में अब भी 2,03,051 लोग संक्रमित हैं जबकि 3,09,712 लोग स्वस्थ हो गए हैं और एक मरीज देश छोड़कर चला गया है। एक अधिकारी ने बताया, ‘अभी तक करीब 58.56 मरीज स्वस्थ हुए हैं।’ संक्रमित लोगों की कुल संख्या में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 27 जून तक देश में 82,27,802 नमूनों की जांच की गई और शनिवार को 2,32,095 नमूनों की जांच हुई। अभी तक हुई 16,095 लोगों की मौत के मामलों में महाराष्ट्र में सबसे अधिक 7,273 लोगों की मौत हुई। इसके बाद दिल्ली में 2,558, गुजरात में 1,789, तमिलनाडु में 1,025, उत्तर प्रदेश में 649, पश्चिम बंगाल में 629, मध्य प्रदेश में 550, राजस्थान में 391 और तेलंगाना में 243 लोगों की मौत हुई।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र में संक्रमण के सबसे अधिक 1,59,133 मामले सामने आए हैं। इसके बाद दिल्ली में 80,188, तमिलनाडु में 78,335, गुजरात में 30,709, उत्तर प्रदेश में 21,549, राजस्थान में 16,944 और पश्चिम बंगाल में 16,711 मामले सामने आए। तेलंगाना में 13,436, हरियाणा में 13,427, मध्य प्रदेश में 12,965, आंध्र प्रदेश में 12,285 और कर्नाटक में 11,923 लोग संक्रमित पाए गए हैं। बिहार में संक्रमण के मामले बढ़कर 8,931, जम्मू कश्मीर में 6,966, असम में 6,816 और ओडिशा में 6,350 हो गए। पंजाब में अब तक संक्रमण के 5,056 जबकि केरल में 4,071 मामले सामने आए हैं। मंत्रालय ने बताया कि उनके आंकड़ों का आईसीएमआर के आंकड़ों से मिलान किया जा रहा है।
हरियाणा : खुलेंगे मॉल
हरियाणा सरकार ने कोरोनावायरस प्रकोप से निपटने के लिए लगे लॉकडाउन के तीन महीने बाद 1 जुलाई से गुरुग्राम और फरीदाबाद में शॉपिंग मॉल खोलने की अनुमति दे दी है। गुरुग्राम जिला प्रशासन ने कहा कि वह कुछ प्रतिबंधों के साथ मॉल को फिर से खोलने पर राज्य सरकार के फैसले को लागू करेगा जबकि फरीदाबाद प्रशासन सोमवार को एक बैठक में इस मामले पर अंतिम फैसला लेगा। हरियाणा सरकार पहले गुरुग्राम और फरीदाबाद को छोड़कर, राज्य भर में 7 जून से मॉल को फिर से खोलने की अनुमति दे चुकी है। इन दोनों जिलों में कोविड-19 के मामले अधिक हैं।

महाराष्ट्र : प्रतिबंध जारी
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को कहा कि 30 जून के बाद भी राज्य में लॉकडाउन की पाबंदियां जारी रहेंगी। टेलीविजन पर संबोधन में ठाकरे ने पाबंदियों में ढील दिए जाने से इनकार करते हुए कहा कि राज्य में कोरोनावायरस का खतरा अब भी बना हुआ है। ठाकरे ने कहा कि अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने के लिए अनलॉक की प्रक्रिया को धीरे-धीरे लागू किया जा रहा है, जिसे ‘मिशन बिगिन अगेन’ नाम दिया गया है। मुख्यमंत्री ने टेलीविजन से दिए गए संबोधन में कहा, ‘मुंबई में हमें चेज द वायरस अभियान के अच्छे परिणाम मिले और अब हमने इसे पूरे राज्य में लागू करने का निर्णय किया है।’ उन्होंने यह भी जानकारी दी कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अभियान का विस्तार करने की मांग की है ताकि महाराष्ट्र कम कीमत पर गरीबों को खाद्यान्नों की आपूर्ति कर सके।

दुनिया में संक्रमित एक करोड़ पार
दुनियाभर में कोरोनावायरस से संक्रमित होने वालों की तादाद एक करोड़ से अधिक हो गई है। सांस की इस बीमारी की वजह से अब तक सात महीने में लगभग 5 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार कोरोनावायरस संक्रमितों की तादाद गंभीर एन्फ्लूएंजा बीमारी की सालाना दर्ज की गई संख्या के मुकाबले लगभग दोगुना है। यह महामारी अब एक नए चरण में प्रवेश कर रही है। भारत और ब्राजील में एक दिन में 10,000 से अधिक संक्रमण के मामलों की पुष्टि हो रही है जिससे संसाधनों पर बड़ा दबाव देखा जा रहा है। पिछले हफ्ते सामने आए नए मामले में दोनों देशों की हिस्सेदारी करीब एक-तिहाई है। ब्राजील में 19 जून को रिकॉर्ड स्तर पर 54,700 नए मामले दर्ज किए गए। कुछ शोधकर्ताओं का कहना है कि लैटिन अमेरिका में मरने वालों की तादाद इस हफ्ते के एक लाख से बढ़कर अक्टूबर तक 380,000 तक हो सकती है।
इस महामारी से प्रभावित कई देश अब लॉकडाउन में ढील दे रहे है हालांकि लोगों के काम करने के तरीके और सामाजिक जीवन में बड़ा बदलाव आ चुका है जो एक साल या इस बीमारी का टीका बनने तक जारी रहेगा। कुछ देशों में दोबारा संक्रमण के मामले देखे जा रहे हैं जिसकी वजह से प्रशासन को फिर से आंशिक रूप से लॉकडाउन बहाल करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। ऐसे में विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले महीनों में या फिर 2021 में फिर से संक्रमण की घटनाएं फिर से देखी जा सकती हैं। रॉयटर्स सरकारी रिपोर्ट का इस्तेमाल करता है जिसके मुताबिक संक्रमण के मामले में उत्तरी अमेरिका, लैटिन अमेरिका और यूरोप की लगभग 25 फीसदी हिस्सेदारी है जबकि एशिया और पश्चिम एशिया में यह हिस्सेदारी क्रमश: करीब 11 फीसदी और 9 फीसदी है। रॉयटर्स

First Published - June 28, 2020 | 11:23 PM IST

संबंधित पोस्ट