अंतरराष्ट्रीय

भारत-इजराइल के बीच व्यापार बढ़कर करीब 7.5 अरब डॉलर हुआ

Published by
भाषा
Last Updated- February 10, 2023 | 9:35 AM IST

इजराइल के राजदूत नाओर गिलोन ने गुरुवाक को कहा कि भारत और इजराइल के बीच व्यापार कोविड महामारी आने से पहले के पांच अरब डॉलर से बढ़कर अब करीब 7.5 अरब डॉलर हो गया है।

उन्होंने इसे दोनों देशों के लिए ‘‘काफी उत्साहजनक’’ बताया। भारत में इजराइल के राजदूत ने कहा कि दोनों देशों के बीच मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) तब आगे बढ़ा जब विदेश मंत्री एस जयशंकर ने 2021 में इजराइल की यात्रा की।

इस समझौते के लिए बातचीत एक दशक से ज्यादा वक्त से चल रही है। गिलोन ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘हालांकि, मेरा मानना है कि एफटीए के बिना भी व्यापार शानदार है। कोविड महामारी के पहले से पिछले साल तक हमारा व्यापार पांच अरब डॉलर से बढ़कर करीब 7.5 अरब डॉलर हो गया है जो बहुत उत्साहजनक है और मुझे लगता है कि व्यापार बढ़ने की यह प्रवृत्ति जारी रहेगी।’’

यह पूछने पर कि क्या प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू भारत की यात्रा पर आएंगे, इस पर उन्होंने कहा कि नेतन्याहू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यस्त कार्यक्रमों को देखते हुए यात्रा के लिए परस्पर सहमति से सुविधाजनक वक्त तय किया जाएगा। यह पूछने पर कि क्या अदाणी समूह के खिलाफ हाल के आरोपों का हैफा के सामरिक रूप से महत्वपूर्ण इजराइली बंदरगाह के विकास पर असर पड़ सकता है, इस पर राजदूत ने कहा, ‘‘गौतम अदाणी दुनिया की बंदरगाह प्रणाली में बहुत मजबूत खिलाड़ी हैं। वह उनका मूल कारोबार है। हमारा मानना है कि वह इस बंदरगाह को और मजबूत बनाएंगे।’’

First Published : February 10, 2023 | 9:33 AM IST