चीन में ओमीक्रोन के मामले बढ़े

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 8:45 PM IST

चीन में कोविड-19 के अत्यधिक संक्रामक ओमीक्रोन स्वरूप के मामले बढ़ते जा रहे हैं और सोमवार को कई शहरों में संक्रमण के 1,337 मामले सामने आए। नए मामलों में से सबसे अधिक 895 मामले सुदूर उत्तरपूर्वी जिलिन प्रांत से सामने आए। शेनझेन में 75 नए मामले सामने आए। अधिकारियों ने रविवार को 1.75 करोड़ की आबादी वाले शहर में लॉकडाउन लगा दिया। यह शहर प्रमुख तकनीकी और वित्तीय हब है जो हॉन्ग कॉन्ग के पड़ोस में स्थित है। चीन के मुख्य भूभाग पर शेनझेन से लेकर किंगदाओ तक के लोग संक्रमित हो रहे हैं। हालांकि यूरोप, हॉन्ग कॉन्ग शहर में आने वाले संक्रमण के मामलों से यह संख्या कम हैं। हॉन्ग कॉन्ग में रविवार को कोरोनावायरस के 32,000 मामले आए। सरकार ने संकेत दिया कि वह संक्रमण के प्रसार को रोकने की सख्त रणनीति कायम रखेगी। संक्रमण के ये मामले ओमीक्रोन स्वरूप के बी-ए-2 स्वरूप के हैं जिसे स्टील्थ ओमीक्रोन कहा जाता है।    

First Published : March 14, 2022 | 11:27 PM IST