चीन में गरीबों की संख्या दोगुनी !

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 05, 2022 | 9:20 PM IST

चीनी न्यूज एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक विश्व स्तरीय गरीबी रेखा के समकक्ष  चीन की गरीबी रेखा को लाने की कवायद में चीन में गरीबों की संख्या दोगुनी हो सकती है।


एजेंसी के मुताबिक यह संख्या 80 मिलियन तक जा सकती है।खबरों के मुताबिक चीनी सरकार गरीबी रेखा को और ऊपर ले जाने के लिए देश की प्रति व्यक्ति आय को 1300 यूयान करना चाहती है जबकि वर्तमान में यह 1,067  यूयान के स्तर पर है।


सूत्रों का मानना है कि विश्व के अधिकतम जनसंख्या वाला देश चीन द्वारा गरीबी रेखा को अंतरराष्ट्रीय मानक के स्तर पर लाने से प्रति व्यक्ति आय में 22 फीसदी की बढ़ोतरी होगी। इससे लोगों की क्रय क्षमता में प्रति दिन के हिसाब से 1 डॉलर का इजाफा होगा। एजेंसी का यह भी कहना है कि जैसे ही इस नए स्तर की घोषणा की जाएगी चीन में गरीबी रेखा से नीचे रहने वालों की संख्या दोगुनी हो जाएगी।

First Published : April 13, 2008 | 11:07 PM IST