वीन ने वर्ष 2008 के लिए अपने रक्षा बजट में रिकार्ड 19.4 फीसदी की बढ़ोतरी की योजना बनाई है। विश्व की इस सबसे बड़ी सेना का लक्ष्य तकनीक और संसाधनों को बेहतर बनाने की है ताकि प्रतिद्वंद्वी जापान, अमेरिका और ताइवान की सेना को टक्कर दिया जा सके। इस वर्ष रक्षा मद में खर्च को बढ़ाकर 417.8 अरब युआन करने की है जो गत वर्ष 350 अरब युआन था। सरकारी प्रवक्ता क्विन जांग ने कहा कि सेना की तीनों टुकड़ियों में उन्नत तकनीक के इस्तेमाल के लिए अधिक राशि का आबंटन किया जाएगा। पिछले पांच वर्षों में देश के पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने खुद को संसाधन युक्त बनाने के लिए सबसे अधिक खर्च किया है। पीएलए का वर्ष 2007 में रक्षा बजट विश्व की चौथी अर्थव्यवस्था का 1.4 फीसदी था। हालांकि यह अमेरिका के रक्षा बजट से काफी कम है, जिसने 2007 में रक्षा बजट को कुल अर्थव्यवस्था का 4.6 फीसदी रखा था। जांग ने बताया कि गत वर्ष मार्च में नौसेना अपनी पहली विमान ढोने वाली जहाज के निर्माण की योजना तैयार कर रही थी। इस जहाज को 2010 तक तैयार किया जाना था ताकि, दक्षिणी चाइना समुद्र में रक्षा बलों के कार्यप्रणाली को बेहतर बनाया जा सके