Shutter Stock
चीन की सरकार ने कोरोनावायरस को लेकर प्रतिबंध हटाने के बाद कहा है कि वह नए पासपोर्ट जारी करना शुरू करेगी। चीन ने कोविड महामारी को नियंत्रित करने के सख्त उपायों के तहत 2020 के शुरू में पासपोर्ट जारी करना बंद कर दिया था और विद्यार्थियों, कारोबारियों व अन्य लोगों को विदेश जाने से रोकने की कोशिश की थी। चीन आने वाले लोगों पर भी प्रतिबंध था।
हालांकि कारोबारियों को यात्रा की इजाजत थी लेकिन उन्हें एक हफ्ते तक आइसोलेशन में रहना पड़ता था। अब सरकार ने कोविड रोधी यात्रा प्रतिबंध हटाने के बाद कहा है कि वह नए पासपोर्ट जारी करना शुरू करेगी।
चीन में हालांकि कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलों में तेज वृद्धि देखी गई है। चीन के राष्ट्रीय आव्रजन प्रशासन ने कहा कि वह पर्यटन के लिए साधारण पासपोर्ट के वास्ते आठ जनवरी से आवेदन स्वीकार करना शुरू करेगा। उसने यह भी कहा कि वह चीनी यात्रियों को पर्यटन व कारोबारी मकसद से हांगकांग जाने की भी इजाजत देगा।