अंतरराष्ट्रीय

ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था अप्रैल में 0.2 फीसदी की दर से बढ़ी

मार्च में अर्थव्यवस्था में आई 0.3 फीसदी की गिरावट की भरपाई नहीं हो पाई है।

Published by
भाषा   
Last Updated- June 14, 2023 | 3:03 PM IST

ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था की स्थिति अप्रैल में थोड़ी सुधरी है। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, कारों की खरीद बढ़ने तथा बॉर और पब में बिक्री बढ़ने से ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था अप्रैल में 0.2 फीसदी की दर से बढ़ी है।

ब्रिटिश अर्थव्यवस्था में यह वृद्धि उम्मीद के अनुरूप है। हालांकि, इसे मार्च में अर्थव्यवस्था में आई 0.3 फीसदी की गिरावट की भरपाई नहीं हो पाई है। दीर्घावधि के परिप्रेक्ष्य में आंकड़ों की बात करें, तो ब्रिटिश अर्थव्यवस्था बहुत धीमी गति से बढ़ रही है। ऊंची ब्याज दरों तथा स्वास्थ्य, शिक्षा और परिवहन जैसे क्षेत्रों में हड़ताल जैसी गतिविधियों से अर्थव्यवस्था प्रभावित हुई है।

First Published : June 14, 2023 | 3:03 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)