अंतरराष्ट्रीय

Operation Sindoor के बाद भारत का Diplomacy दांव, दुनियाभर में जाएंगे 7 Parliamentary Delegations

"एक मिशन, एक संदेश, एक भारत। जब सबसे ज़रूरी पल आते हैं, भारत एकजुट खड़ा होता है। सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल जल्द ही प्रमुख साझेदार देशों का दौरा करेंगे'

Published by
ऋषभ शर्मा   
Last Updated- May 18, 2025 | 4:41 PM IST

ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत की कूटनीतिक पहुंच को और मजबूत करने के उद्देश्य से मई महीने में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA), विपक्षी दलों और प्रमुख राजनयिकों के कई सांसद अमेरिका, यूके, यूरोप, मध्य पूर्व और अफ्रीका जैसे प्रमुख देशों और क्षेत्रों का दौरा करेंगे।

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने एक्स (X) पर पोस्ट करते हुए कहा,
“एक मिशन, एक संदेश, एक भारत। जब सबसे ज़रूरी पल आते हैं, भारत एकजुट खड़ा होता है। सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल जल्द ही प्रमुख साझेदार देशों का दौरा करेंगे और आतंकवाद के प्रति भारत की ज़ीरो टॉलरेंस नीति का साझा संदेश लेकर जाएंगे। यह राजनीति से ऊपर उठकर राष्ट्रीय एकता का सशक्त उदाहरण है।”

सरकार ने इन प्रतिनिधिमंडलों के लिए नेताओं का चयन सावधानीपूर्वक किया है। इन नेताओं का संबंध विभिन्न राजनीतिक दलों से है और वे अपने विचारों को प्रभावी ढंग से रखने के लिए जाने जाते हैं। हर प्रतिनिधिमंडल के साथ वरिष्ठ राजनयिक भी शामिल रहेंगे।

यह भी पढ़ें…IMF ने पाकिस्तान को किया आगाह, भारत से तनातनी बना सकती है आर्थिक संकट

प्रतिनिधिमंडल 1: मध्य पूर्व और उत्तरी अफ्रीका यात्रा

दौरा देश: सऊदी अरब, कुवैत, बहरीन, अल्जीरिया

  • सांसद बैजयंत पांडा (बीजेपी, नेता)
  • सांसद निशिकांत दुबे (बीजेपी)
  • सांसद फंगनोन कोन्याक (बीजेपी)
  • सांसद रेखा शर्मा (बीजेपी)
  • सांसद असदुद्दीन ओवैसी (AIMIM)
  • सांसद सतनाम सिंह संधू (नामित)
  • गुलाम नबी आज़ाद
  • राजदूत हर्ष श्रृंगला

प्रतिनिधिमंडल 2: यूरोप और यूके यात्रा

दौरा देश: यूके, फ्रांस, जर्मनी, इटली, डेनमार्क, यूरोपीय संघ

  • सांसद रविशंकर प्रसाद (बीजेपी, नेता)
  • सांसद डॉ. दग्गुबाती पुरंदेश्वरी (बीजेपी)
  • सांसद प्रियंका चतुर्वेदी (शिवसेना-उद्धव)
  • सांसद गुलाम अली खाताना (नामित)
  • सांसद अमर सिंह (कांग्रेस)
  • सांसद समिक भट्टाचार्य (बीजेपी)
  • एमजे अकबर
  • राजदूत पंकज सरन

प्रतिनिधिमंडल 3: एशियाई देश

दौरा देश: इंडोनेशिया, मलेशिया, दक्षिण कोरिया, जापान, सिंगापुर

  • सांसद संजय कुमार झा (जेडीयू, नेता)
  • सांसद अपराजिता सारंगी (बीजेपी)
  • सांसद यूसुफ पठान (टीएमसी)
  • सांसद बृजलाल (बीजेपी)
  • सांसद डॉ. जॉन ब्रिटास (सीपीआई-एम)
  • सांसद प्रदन बरुआ (बीजेपी)
  • सांसद हेमांग जोशी (बीजेपी)
  • सलमान खुर्शीद
  • राजदूत मोहन कुमार

प्रतिनिधिमंडल 4: खाड़ी और अफ्रीकी देश

दौरा देश: यूएई, लाइबेरिया, डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो, सिएरा लियोन

  • सांसद श्रीकांत एकनाथ शिंदे (शिवसेना, नेता)
  • सांसद बंसुरी स्वराज (बीजेपी)
  • सांसद ईटी मोहम्मद बशीर (आईयूएमएल)
  • सांसद अतुल गर्ग (बीजेपी)
  • सांसद सस्मित पात्र (बीजेडी)
  • सांसद मनन कुमार मिश्रा (बीजेपी)
  • एसएस आहलूवालिया
  • राजदूत सुजन चिनॉय

प्रतिनिधिमंडल 5: अमेरिका और दक्षिण अमेरिका

दौरा देश: अमेरिका, पनामा, गुयाना, ब्राज़ील, कोलंबिया

  • सांसद शशि थरूर (कांग्रेस, नेता)
  • सांसद शांभवी (लोजपा-रामविलास)
  • सांसद सरफराज अहमद (झामुमो)
  • सांसद जीएम हरीश बालयोगी (टीडीपी)
  • सांसद शशांक मणि त्रिपाठी (बीजेपी)
  • सांसद भुवनेश्वर कलिता (बीजेपी)
  • सांसद मिलिंद मुरली देवड़ा (शिवसेना)
  • राजदूत तरणजीत सिंह संधू
  • सांसद तेजस्वी सूर्या (बीजेपी)

प्रतिनिधिमंडल 6: रूस और यूरोपीय देश

दौरा देश: स्पेन, ग्रीस, स्लोवेनिया, लातविया, रूस

  • सांसद कनिमोझी करुणानिधि (डीएमके, नेता)
  • सांसद राजीव राय (सपा)
  • सांसद मियां अल्ताफ अहमद (नेशनल कॉन्फ्रेंस)
  • सांसद बृजेश चौटा (बीजेपी)
  • प्रेम चंद गुप्ता (राजद)
  • सांसद अशोक कुमार मित्तल (आप)
  • राजदूत मंजीव एस पुरी
  • राजदूत जावेद अशरफ

प्रतिनिधिमंडल 7: अफ्रीकी और खाड़ी देश

दौरा देश: मिस्र, कतर, इथियोपिया, दक्षिण अफ्रीका

  • सांसद सुप्रिया सुले (एनसीपी-शरद गुट, नेता)
  • सांसद राजीव प्रताप रूडी (बीजेपी)
  • सांसद विक्रमजीत सिंह साहनी (आप)
  • सांसद मनीष तिवारी (कांग्रेस)
  • सांसद अनुराग सिंह ठाकुर (बीजेपी)
  • सांसद लवु श्री कृष्ण देवरा (टीडीपी)
  • आनंद शर्मा
  • वी. मुरलीधरन
  • राजदूत सैयद अकबरुद्दीन

First Published : May 18, 2025 | 4:41 PM IST