facebookmetapixel
जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने सरकार से पूरे 6G स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग कीतेजी से बढ़ रहा दुर्लभ खनिज का उत्पादन, भारत ने पिछले साल करीब 40 टन नियोडिमियम का उत्पादन कियाअमेरिकी बाजार के मुकाबले भारतीय शेयर बाजार का प्रीमियम लगभग खत्म, FPI बिकवाली और AI बूम बने कारणशीतकालीन सत्र छोटा होने पर विपक्ष हमलावर, कांग्रेस ने कहा: सरकार के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं बचाBihar Assembly Elections 2025: आपराधिक मामलों में चुनावी तस्वीर पिछली बार जैसीरीडेवलपमेंट से मुंबई की भीड़ समेटने की कोशिश, अगले 5 साल में बनेंगे 44,000 नए मकान, ₹1.3 लाख करोड़ का होगा बाजारRSS को व्यक्तियों के निकाय के रूप में मिली मान्यता, पंजीकरण पर कांग्रेस के सवाल बेबुनियाद: भागवतधर्मांतरण और यूसीसी पर उत्तराखंड ने दिखाई राह, अन्य राज्यों को भी अपनाना चाहिए यह मॉडल: PM मोदीधार्मिक नगरी में ‘डेस्टिनेशन वेडिंग’, सहालग बुकिंग जोरों पर; इवेंट मैनेजमेंट और कैटरर्स की चांदीउत्तराखंड आर्थिक मोर्चे पर तो अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन पारिस्थितिक चिंताएं अभी भी मौजूद

हैदराबाद से मुंबई तक योगी सरकार का रोड शो, यूपी ट्रेड शो में विदेशी निवेशकों को बुलावा

रोड शो में उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधि राज्य की कारोबारी प्रगति, अधोसंरचनात्मक विकास, निवेश के लिए अनुकूल माहौल और नीति-सहायक वातावरण की पूरी तस्वीर पेश करेंगे।

Last Updated- July 10, 2025 | 3:12 PM IST
UP CM Yogi Adityanath
UP CM Yogi Adityanath

उत्तर प्रदेश के उत्पादों को वैश्विक बाजार दिलाने के उद्देश्य से शुरू किए गए ट्रेड शो के तीसरे संस्करण की सफलता के लिए योगी सरकार देश के बड़े शहरों में रोड शो करेगी।

हाल ही में दिल्ली में हुए रोड शो के बाद अब योगी सरकार दक्षिण भारत का रुख कर रही है जहां हैदराबाद में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के वैश्विक कारोबारी शक्ति की झलक देखने को मिलेगी। इसमें प्रदेश से निर्यात, निवेश और नवाचार के नए अवसरों को सामने रखा जाएगा। रोड शो में विदेशी प्रतिनिधियों और उद्योग जगत की अहम भागीदारी होगी।

औद्योगिक विकास विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 के तीसरे संस्करण से पूर्व उत्तर प्रदेश सरकार देश के प्रमुख औद्योगिक केंद्रों में मेगा रोड शो आयोजित कर रही है। इस कड़ी में नई दिल्ली के बाद अगला रोड शो शुक्रवार को हैदराबाद में होने जा रहा है। यह रोड शो व्यापार, निवेश, निर्यात और नवाचार के क्षेत्रों में उत्तर प्रदेश की क्षमताओं को देश के दक्षिणी राज्यों के सामने प्रभावी तरीके से प्रस्तुत करेगा। इस रोड शो में टीम योगी की ओर से एमएसएमई, खादी और ग्रामोद्योग व हैंडलूम और टेक्सटाइल मंत्री राकेश सचान योगी सरकार के विजन को प्रस्तुत करेंगे।

अधिकारियों ने बताया कि इस मेगा रोड शो का उद्देश्य उत्तर प्रदेश के निर्यात विजन 2025 को देश के सामने स्पष्ट रूप से पेश करना है। इसमें विदेशी राजनयिकों, दूतावास अधिकारियों, अंतरराष्ट्रीय खरीदारों, व्यापार संगठनों, उद्योगपतियों और स्टार्टअप प्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित की गई है। रोड शो में उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधि राज्य की कारोबारी प्रगति, अधोसंरचनात्मक विकास, निवेश के लिए अनुकूल माहौल और नीति-सहायक वातावरण की पूरी तस्वीर पेश करेंगे। इस आयोजन में खासतौर से उत्तर प्रदेश के प्रमुख सेक्टर्स जैसे एमएसएमई, ओडीओपी, टेक्सटाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रिक व्हीकल, आईटी, एग्रो-बेस्ड इंडस्ट्रीज और फूड प्रोसेसिंग की संभावनाओं को उजागर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह रोड शो न केवल निवेशकों और व्यापारिक प्रतिनिधियों के लिए अवसर लेकर आएगा, बल्कि उत्तर प्रदेश के स्थानीय उत्पादों को ग्लोबल प्लेटफॉर्म से जोड़ने की दिशा में एक अहम कदम साबित होगा।

Also Read | India-US ट्रेड डील फाइनल करने की को​शिशें तेज, भारतीय दल जल्द जाएगा वॉ​शिंगटन

यह रोड शो ग्रेटर नोएडा में 25 से 29 सितंबर 2025 के बीच आयोजित होने जा रहे यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 के लिए उद्योग जगत और विदेशी प्रतिनिधियों को आमंत्रित करने और उन्हें सहभागी बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। नई दिल्ली में इस श्रृंखला की पहली कड़ी सफलतापूर्वक आयोजित हो चुकी है, जबकि अगले रोड सो 18 जुलाई को बेंगलुरू, मुंबई में 25 जुलाई और अहमदाबाद में 30 जुलाई को प्रस्तावित हैं।

First Published - July 10, 2025 | 3:12 PM IST

संबंधित पोस्ट