भारत

लंपी वायरस का टीकाकरण तेज करें राज्य : केंद्र सरकार

Published by
संजीब मुखर्जी
Last Updated- April 16, 2023 | 10:20 PM IST

पिछले साल लंपी स्किन बीमारी (एलएसडी) की वजह से देश के पशुधन पर पड़े व्यापक असर को देखते हुए केंद्र सरकार ने राज्यों को निर्देश दिया है कि वे रक्षात्मक टीकाकरण में तेजी लाएं और साथ ही वेक्टर मैनेजमेंट, जानवरों की साफ सफाई जैसे इससे बचाव के अन्य कदम उठाएं।

मॉनसून सीजन आने के कई सप्ताह पहले केंद्र का यह परामर्श आया है, जिससे इस संक्रमण को रोका जा सके।

कुछ सप्ताह पहले जारी परामर्श में केंद्र सरकार ने कहा है, ‘एलएसडी का 100 प्रतिशत प्रभावी और स्थाई उपचार अब तक नहीं पता चल सका है। टीकाकरण एलएसडी रोकने का एक प्रभावी विकल्प है। इसे देखते हुए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सलाह दी जाती है कि वे सालाना रक्षात्मक टीकाकरण की तैयारियां तत्काल शुरू कर दें और इसके नियंत्रण के लिए राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों को भेजे गए दिशानिर्देशों के मुताबिक काम करें।’

इसमें कहा गया है कि पंचायतों और नगर निकायों और स्थानीय प्रशासन के साथ तालमेल का उचित तरीका विकसित किया जाना चाहिए, जिससे कि टीकाकरण सहित साफ सफाई और बॉयोसिक्योरिटी के उचित कदम उठाए जा सकें।

First Published : April 16, 2023 | 10:20 PM IST