facebookmetapixel
प्रीमियम स्कूटर बाजार में TVS का बड़ा दांव, Ntorq 150 के लिए ₹100 करोड़ का निवेशGDP से पिछड़ रहा कॉरपोरेट जगत, लगातार 9 तिमाहियों से रेवेन्यू ग्रोथ कमजोरहितधारकों की सहायता के लिए UPI लेनदेन पर संतुलित हो एमडीआरः एमेजॉनAGR बकाया विवाद: वोडाफोन-आइडिया ने नई डिमांड के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख कियाअमेरिका का आउटसोर्सिंग पर 25% टैक्स का प्रस्ताव, भारतीय IT कंपनियां और GCC इंडस्ट्री पर बड़ा खतरासिटी बैंक के साउथ एशिया हेड अमोल गुप्ते का दावा, 10 से 12 अरब डॉलर के आएंगे आईपीओNepal GenZ protests: नेपाल में राजनीतिक संकट गहराया, बड़े प्रदर्शन के बीच पीएम ओली ने दिया इस्तीफाGST Reforms: बिना बिके सामान का बदलेगा MRP, सरकार ने 31 दिसंबर 2025 तक की दी मोहलतग्रामीण क्षेत्रों में खरा सोना साबित हो रहा फसलों का अवशेष, बायोमास को-फायरिंग के लिए पॉलिसी जरूरीबाजार के संकेतक: बॉन्ड यील्ड में तेजी, RBI और सरकार के पास उपाय सीमित

AC, LED PLI के लिए 24 कंपनियों के प्रस्ताव मंजूर, 3,516 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी

कुल मिलाकर, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स के लिए पीएलआई योजना के तहत 84 कंपनियां 10,478 करोड़ रुपये का निवेश करने जा रही हैं।

Last Updated- January 20, 2025 | 11:15 PM IST
PLI Scheme

सरकार ने एयर कंडीशनर (एसी) और एलईडी के लिए उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के तीसरे दौर में 24 कंपनियों से 3,516 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी है। उद्योग संवर्धन एवं आंतरिक व्यापार विभाग (डीपीआईआईटी) ने आज यह जानकारी दी।

सरकार ने 2,299 करोड़ रुपये निवेश का वादा करने वाली 18 कंपनियों का भी चयन किया है। इनमें 10 कंपनियां एसी के पुर्जों का और 8 कंपनियां एलईडी बल्ब का उत्पादन करती हैं। इन 18 कंपनियों में वोल्टास, मर्क इलेक्ट्रॉनिक्स, ल्यूमैक्स इंडस्ट्रीज आदि शामिल हैं।

शेष छह आवेदकों में मौजूदा पीएलआई लाभार्थी शामिल हैं जिन्हें उच्च निवेश श्रेणियों में अपग्रेड करने के लिए चुना गया है। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि इन छह आवेदकों ने 1,217 करोड़ रुपये के अतिरिक्त निवेश का वादा किया है। हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया, ब्लू स्टार क्लाइमेटेक आदि कंपनियों में शामिल हैं।

कुल मिलाकर, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स के लिए पीएलआई योजना के तहत 84 कंपनियां 10,478 करोड़ रुपये का निवेश करने जा रही हैं। इससे करीब 1,72,663 करोड़ रुपये मूल्य का उत्पादन होगा। बयान में कहा गया है कि एक कंपनी ने अपना आवेदन वापस ले लिया।

कंज्यूमर ड्यूरेबल्स के लिए पीएलआई योजना को इस तरीके से डिजाइन किया गया है ताकि देश में एसी और एलईडी लाइट उद्योग के लिए कलपुर्जों का पूरा परिवेश तैयार हो सके और भारत को वै​श्विक आपूर्ति श्रृंखला का अ​भिन्न हिस्सा बनाया जा सके।

First Published - January 20, 2025 | 11:15 PM IST

संबंधित पोस्ट