facebookmetapixel
Stocks To Buy: खरीद लो ये 2 Jewellery Stock! ब्रोकरेज का दावा, मिल सकता है 45% तक मुनाफाEPF नियमों पर दिल्ली हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: विदेशी कर्मचारियों को भी देना होगा योगदानSectoral ETFs: हाई रिटर्न का मौका, लेकिन टाइमिंग और जोखिम की समझ जरूरीED-IBBI ने घर खरीदारों और बैंकों को राहत देने के लिए नए नियम लागू किएकमजोर बिक्री के बावजूद महंगे हुए मकान, तीसरी तिमाही में 7 से 19 फीसदी बढ़ी मकान की कीमतमुंबई में बिग बी की बड़ी डील – दो फ्लैट्स बिके करोड़ों में, खरीदार कौन हैं?PM Kisan 21st Installment: किसानों के खातें में ₹2,000 की अगली किस्त कब आएगी? चेक करें नया अपडेटनतीजों के बाद दिग्गज Telecom Stock पर ब्रोकरेज बुलिश, कहा- खरीदकर रख लें, ₹2,259 तक जाएगा भावTata Steel के तिमाही नतीजों की तारीख घोषित! जानिए कब खुलेंगे कंपनी के मुनाफे के आंकड़ेटाटा मोटर्स की अहम बैठक 14 नवंबर को, सितंबर तिमाही के नतीजों पर होगी चर्चा

AC, LED PLI के लिए 24 कंपनियों के प्रस्ताव मंजूर, 3,516 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी

कुल मिलाकर, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स के लिए पीएलआई योजना के तहत 84 कंपनियां 10,478 करोड़ रुपये का निवेश करने जा रही हैं।

Last Updated- January 20, 2025 | 11:15 PM IST
PLI Scheme

सरकार ने एयर कंडीशनर (एसी) और एलईडी के लिए उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के तीसरे दौर में 24 कंपनियों से 3,516 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी है। उद्योग संवर्धन एवं आंतरिक व्यापार विभाग (डीपीआईआईटी) ने आज यह जानकारी दी।

सरकार ने 2,299 करोड़ रुपये निवेश का वादा करने वाली 18 कंपनियों का भी चयन किया है। इनमें 10 कंपनियां एसी के पुर्जों का और 8 कंपनियां एलईडी बल्ब का उत्पादन करती हैं। इन 18 कंपनियों में वोल्टास, मर्क इलेक्ट्रॉनिक्स, ल्यूमैक्स इंडस्ट्रीज आदि शामिल हैं।

शेष छह आवेदकों में मौजूदा पीएलआई लाभार्थी शामिल हैं जिन्हें उच्च निवेश श्रेणियों में अपग्रेड करने के लिए चुना गया है। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि इन छह आवेदकों ने 1,217 करोड़ रुपये के अतिरिक्त निवेश का वादा किया है। हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया, ब्लू स्टार क्लाइमेटेक आदि कंपनियों में शामिल हैं।

कुल मिलाकर, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स के लिए पीएलआई योजना के तहत 84 कंपनियां 10,478 करोड़ रुपये का निवेश करने जा रही हैं। इससे करीब 1,72,663 करोड़ रुपये मूल्य का उत्पादन होगा। बयान में कहा गया है कि एक कंपनी ने अपना आवेदन वापस ले लिया।

कंज्यूमर ड्यूरेबल्स के लिए पीएलआई योजना को इस तरीके से डिजाइन किया गया है ताकि देश में एसी और एलईडी लाइट उद्योग के लिए कलपुर्जों का पूरा परिवेश तैयार हो सके और भारत को वै​श्विक आपूर्ति श्रृंखला का अ​भिन्न हिस्सा बनाया जा सके।

First Published - January 20, 2025 | 11:15 PM IST

संबंधित पोस्ट