facebookmetapixel
Motilal Oswal MF ने उतारा नया फाइनेंशियल सर्विसेज फंड, ₹500 से निवेश शुरू; किसे करना चाहिए निवेशBudget 2026: रियल एस्टेट की बजट में होम लोन ब्याज छूट व अफोर्डेबल हाउसिंग सीमा बढ़ाने की मांगIndiGo Q3FY26 Results: फ्लाइट कैंसिलेशन का दिखा असर,मुनाफा 78% घटकर ₹549.1 करोड़ पर आयाGroww MF ने लॉन्च किया Nifty PSE ETF, ₹500 से सरकारी कंपनियों में निवेश का शानदार मौका!क्या बजट 2026 घटाएगा आपका म्युचुअल फंड टैक्स? AMFI ने सरकार के सामने रखीं 5 बड़ी मांगेंसिर्फ 64 रुपये का है ये SmallCap Stock, ब्रोकरेज ने कहा – ₹81 तक जा सकता है भाव; खरीद लेंRadico Khaitan Q3 Results: प्रीमियम ब्रांड्स की मांग से कमाई को मिली रफ्तार, मुनाफा 62% उछला; शेयर 5% चढ़ारूसी तेल फिर खरीदेगी मुकेश अंबानी की रिलायंस, फरवरी-मार्च में फिर आएंगी खेपें: रिपोर्ट्सSwiggy, Jio Financial समेत इन 5 शेयरों में बना Death Cross, चेक करें चार्टBudget 2026 से पहले Tata के इन 3 स्टॉक्स पर ब्रोकरेज बुलिश, 30% अपसाइड तक के दिए टारगेट

Operation Sindoor: सीमा पर तनाव के बीच सेना आज करेगी प्रेस कॉन्फ्रेंस

सेना की प्रेस कॉन्फ्रेंस आज सुबह 10:30 बजे होगी, जिसमें इस ऑपरेशन से जुड़ी अहम जानकारियां सार्वजनिक की जाएंगी।

Last Updated- May 10, 2025 | 10:38 AM IST
Operation Sindoor
Representative Image

Operation Sindoor: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच भारत सरकार शनिवार को एक अहम ब्रीफिंग करने जा रही है। भारत की सख्त कार्रवाई के बाद अब भारतीय सेना ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से जुड़ी जानकारी साझा करेगी। सेना की प्रेस कॉन्फ्रेंस आज सुबह 10:30 बजे होगी, जिसमें इस ऑपरेशन से जुड़ी अहम जानकारियां सार्वजनिक की जाएंगी।

यह कदम पाकिस्तान की ओर से शुक्रवार रात किए गए ड्रोन हमलों के बाद उठाया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान ने लगातार दूसरे दिन जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात के लगभग 26 शहरों को निशाना बनाया। इससे पहले, शनिवार को पाकिस्तान के रावलपिंडी और शोरकोट स्थित एयरबेस समेत कई शहरों में धमाके हुए थे।

शुक्रवार और शनिवार की दरम्यानी रात पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद और लाहौर सहित कई बड़े शहरों में जोरदार धमाकों की आवाजें सुनी गईं। पाकिस्तानी सेना ने दावा किया कि भारत ने बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं, जो हालांकि भारतीय सीमा में ही आकर गिरीं।

इस घटना के बाद भारत के विदेश मंत्रालय (MEA) की ओर से आज सुबह 10:30 बजे एक अहम प्रेस ब्रीफिंग की जाएगी। उम्मीद है कि इसमें शुक्रवार रात पाकिस्तान की ओर से किए गए हमलों और भारत की प्रतिक्रिया पर विस्तृत जानकारी दी जाएगी। यह प्रेस ब्रीफिंग ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की शुरुआत के बाद दोनों देशों के बीच जारी तनाव के मद्देनज़र बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

शुक्रवार शाम को हुई पिछली ब्रीफिंग में भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने पाकिस्तान पर तीखा हमला बोलते हुए कहा था कि वह भारत की सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिशों से इनकार कर “फार्सिकल डिनायल” (मजाकिया इनकार) कर रहा है। उन्होंने इसे पाकिस्तान की “दोहरेपन” की नीति करार दिया।

मिस्री ने आगे कहा कि भारत ने पाकिस्तान की इन हरकतों का “अनुपातिक” और “उचित” तरीके से जवाब दिया है।

यह भी पढ़ें: India-Pak Tensions: सीमा तनाव के बीच सरकार सतर्क, सभी मंत्रालयों को संकट प्रबंधन की तैयारी के निर्देश

हरियाणा के सिरसा में पाकिस्तान का एयर स्ट्राइक प्रयास नाकाम

हरियाणा के सिरसा में भारतीय सैन्य बलों ने पाकिस्तान द्वारा किए गए एक संभावित एयर स्ट्राइक प्रयास को नाकाम कर दिया। जानकारी के मुताबिक, सिरसा एयर फोर्स स्टेशन के पास खेतों में दो जगहों पर मिसाइल जैसे टुकड़े बरामद हुए हैं। यह घटनाक्रम उस वक्त सामने आया है जब हरियाणा के कई हिस्सों में रात को ब्लैकआउट किया जा रहा है।

रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान लगातार ड्रोन हमलों और सीमावर्ती जिलों पर तोपखाने से गोलाबारी कर रहा है। इसी के मद्देनजर हरियाणा के तीन जिलों—पंचकूला, अंबाला और पानीपत—में शाम 7 बजे के बाद से पूरी तरह से ब्लैकआउट किया गया है। अब सिरसा को भी इस सूची में शामिल किया गया है और शनिवार से अगले आदेश तक वहां भी पूरी रात ब्लैकआउट रहेगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान, तीनों सेनाओं के प्रमुख और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।

First Published - May 10, 2025 | 9:58 AM IST

संबंधित पोस्ट