facebookmetapixel
CBIC ने दी चेतावनी, GST के फायदों की अफवाहों में न फंसे व्यापारी…वरना हो सकता है नुकसान‘Bullet’ के दीवानों के लिए खुशखबरी! Royal Enfield ने 350 cc बाइक की कीमतें घटाईUrban Company IPO: ₹1,900 करोड़ जुटाने के लिए खुला आईपीओ, लंबी अवधि के लिए निवेशक करें सब्सक्रिप्शनबर्नस्टीन ने स्टॉक पोर्टफोलियो में किया बड़ा फेरबदल: HDFC Bank समेत 5 नए जोड़े, 6 बड़े स्टॉक बाहरनिर्यातकों से लेकर बॉन्ड ट्रेडर्स तक: RBI पर हस्तक्षेप करने का बढ़ता दबावJP Associates के लिए $2 अरब की बोली Vedanta के लिए ‘क्रेडिट निगेटिव’Airtel से लेकर HDFC Bank तक मोतीलाल ओसवाल ने चुने ये 10 तगड़े स्टॉक्स, 24% तक मिल सकता है रिटर्नबाबा रामदेव की FMCG कंपनी दे रही है 2 फ्री शेयर! रिकॉर्ड डेट और पूरी डिटेल यहां देखेंभारत-अमेरिका फिर से व्यापार वार्ता शुरू करने को तैयार, मोदी और ट्रंप की बातचीत जल्दGold-Silver Price Today: रिकॉर्ड हाई के बाद सोने के दाम में गिरावट, चांदी चमकी; जानें आज के ताजा भाव

देश भर में मॉक ड्रिल शुरू, दिल्ली-मुंबई-कोलकाता ने टेस्ट की इमरजेंसी से निपटने की तैयारी

भारत में पहली बार इतने बड़े पैमाने पर सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल, एयरस्ट्राइक के कुछ घंटों बाद शुरू हुआ अभ्यास

Last Updated- May 07, 2025 | 7:28 PM IST
Mock Drills

भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक के कुछ ही घंटे बाद, बुधवार को पूरे देश में एक बड़ा सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल शुरू हुआ। यह अभ्यास देश के 244 ज़िलों में किया गया और गृह मंत्रालय (MHA) के निर्देश पर आयोजित हुआ। दशकों में यह पहला मौका है जब इतनी बड़ी तैयारी एक साथ की गई।

गृह मंत्रालय ने कहा – देश की तैयारी जांचना ज़रूरी

गृह मंत्रालय ने बताया कि इस अभ्यास का उद्देश्य यह देखना है कि देश किसी भी आपातकाल की स्थिति में कितनी तैयारी के साथ जवाब दे सकता है, खासतौर पर वर्तमान अंतरराष्ट्रीय हालात को देखते हुए। इस ड्रिल में उत्तर प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और गुजरात जैसे सीमावर्ती राज्यों ने भाग लिया।

ALSO READ: Operation Sindoor के बाद Pak सरकार की हालत खराब, शहबाज शरीफ की बुलाई उच्च-स्तरीय बैठक में क्या-क्या हुआ?

दिल्ली-एनसीआर में स्कूलों और सार्वजनिक जगहों पर अभ्यास

दिल्ली में यह ड्रिल कई स्कूलों और सार्वजनिक स्थलों पर आयोजित की गई। इसमें जीके-2 का किंग्स कोर्ट, खान मार्केट, मोती नगर का डीएलएफ कैपिटल ग्रीन्स और पूर्वी दिल्ली की सहयोग अपार्टमेंट शामिल रहे। स्कूलों में बच्चों और शिक्षकों ने निकासी अभ्यास (evacuation), डेस्क के नीचे छिपना और बिजली उपकरण बंद करने जैसी प्रक्रिया सीखी।

एमिटी स्कूल, साकेत की प्रिंसिपल दिव्या भाटिया ने बताया कि ड्रिल सुबह 8:45 बजे सुबह की असेंबली के बाद शुरू हुई। उन्होंने बताया, “हमने छात्रों को बताया कि ये अभ्यास क्यों ज़रूरी है और उन्हें क्या करना है। इसके बाद उन्हें प्रैक्टिकल करके पूरी प्रक्रिया सिखाई गई।” शाम 4 बजे इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर भी एक मॉक ड्रिल हुई।

नोएडा, वाराणसी और सिलीगुड़ी में भी अभ्यास

नोएडा के बोटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन पर एक संयुक्त आपातकालीन अभ्यास हुआ जिसमें स्थानीय पुलिस, सिविल डिफेंस और CISF शामिल रहे। इसका मकसद असली हालात में प्रतिक्रिया क्षमता की जांच करना था। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में एनडीआरएफ, बम स्क्वॉड और सुरक्षा एजेंसियों ने मॉक ड्रिल की।

पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में भी एक स्कूल में सिविल डिफेंस ड्रिल हुआ, जिसमें बच्चों और शिक्षकों को संकट के समय क्या करना है, यह सिखाया गया। कोलकाता के चार निजी स्कूलों — डीपीएस रूबी पार्क, ला मार्टिनियर फॉर बॉयज़, ला मार्टिनियर फॉर गर्ल्स और फ्यूचर फाउंडेशन स्कूल — में भी ड्रिल की गई। ये NCC के पर्यवेक्षण में हुई।

मुंबई में रेलवे स्टेशनों पर ऑपरेशन अभ्यास

मुंबई में कई अहम जगहों पर मॉक ड्रिल हुआ। लोकमान्य तिलक टर्मिनस (LTT) और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) पर रेलवे सुरक्षा बल और पुलिस ने ऑपरेशन ‘अभ्यास’ चलाया, जिसमें बम की धमकी, मेडिकल इमरजेंसी और भीड़ नियंत्रण के हालात को परखा गया। मुंबई के क्रॉस मैदान में आपातकालीन सायरन के साथ ड्रिल शुरू हुई और सिविल डिफेंस टीम ने राहत कार्य का अभ्यास किया।

विशाखापत्तनम में प्राकृतिक आपदा की तैयारी

आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में NCC ने अग्निकांड, निकासी और प्राकृतिक आपदा से निपटने के अभ्यास कराए।

कहां-कहां और कब हुए ये ड्रिल?

दिल्ली: 4 बजे से 7 बजे तक

झांसी, उत्तर प्रदेश: रिजर्व पुलिस लाइन में 4 बजे से

बरेली, उत्तर प्रदेश: रात 8 बजे से 8:10 तक बिजली बंद करने की अपील

केरल: सभी 14 ज़िलों में 4 बजे से

विशाखापत्तनम: 4 बजे से एयर रेड सिमुलेशन, 7 बजे से ब्लैकआउट

देहरादून, उत्तराखंड: 4 बजे 5 जगहों पर सायरन बजे

कल्पक्कम, तमिलनाडु: 4 से 4:30 बजे तक न्यूक्लियर प्लांट और पोर्ट पर अभ्यास

First Published - May 7, 2025 | 7:28 PM IST

संबंधित पोस्ट