भारत

सरकार एक महीने में डेटा प्रोटेक्शन नियमों का ड्राफ्ट जारी कर सकती है: वैष्णव

मंत्री ने बताया कि पिछले हफ्ते नियमों के अंतिम ड्राफ्ट की समीक्षा की गई थी, और उम्मीद है कि यह एक महीने के भीतर जनता के सामने आ जाएगा।

Published by
एजेंसियां   
Last Updated- August 19, 2024 | 6:38 PM IST

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को बताया कि सरकार एक महीने के भीतर डिजिटल पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन कानून के तहत नियमों का ड्राफ्ट जारी कर सकती है। मंत्री ने कहा कि सरकार ने पहले कानून के डिजिटल कार्यान्वयन पर काम किया है और उसके अनुसार नियम बनाए हैं।

वैष्णव ने पत्रकारों से कहा, “फ्रेमवर्क तैयार है, और सलाह-मशवरे के लिए नियमों का मसौदा एक महीने के अंदर जारी होने की उम्मीद है।” मंत्री ने बताया कि पिछले हफ्ते नियमों के अंतिम ड्राफ्ट की समीक्षा की गई थी, और उम्मीद है कि यह एक महीने के भीतर जनता के सामने आ जाएगा। (PTI के इनपुट के साथ)

First Published : August 19, 2024 | 6:38 PM IST