facebookmetapixel
किराया बढ़ोतरी और बजट उम्मीदों से रेलवे शेयरों में तेज उछाल, RVNL-IRFC समेत कई स्टॉक्स 12% तक चढ़ेराजकोषीय-मौद्रिक सख्ती से बाजार पर दबाव, आय सुधरी तो विदेशी निवेशक लौटेंगे: नीलकंठ मिश्र2025 में टेक IPO बाजार की वापसी: मुनाफे के दम पर पब्लिक मार्केट में लौटा स्टार्टअप उत्साहडीमैट की दूसरी लहर: नॉन-लिस्टेड कंपनियों में इलेक्ट्रॉनिक शेयरों का चलन तेज, इश्यूर की संख्या 1 लाख के पारYear Ender 2025: इस साल पसंदीदा रहे फ्लेक्सीकैप फंड, ₹70,960 करोड़ का निवेश मिलाGold Silver Price: टूटे सारे रिकॉर्ड, सोना 1.40 लाख, चांदी 2.35 लाख रुपये के करीबStock Market: साल के आ​खिर की सुस्ती और नए कारकों के अभाव से बाजार में नरमी, सेंसेक्स-निफ्टी 0.4% टूटेदिल्ली की नई ईवी पॉलिसी: सिर्फ इलेक्ट्रिक वाहन नहीं, पुराने प्रदूषणकारी वाहनों पर सख्ती भी जरूरीअमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा नीति 2025: नई सोच या वैचारिक मोड़, जवाब कम और सवाल ज्यादाचीन की आर्थिक वृद्धि बताती है कि सरकारी समर्थन नए उद्यमों पर केंद्रित क्यों होना चाहिए

गोरखपुर को मिलीं 343 करोड़ की परियोजनाएं

आदित्यनाथ ने विकास की 35 परियोजनाओं का उद्घाटन किया 41 परियोजनाओं का शिलान्यास किया।

Last Updated- September 17, 2023 | 10:09 PM IST
Yogi Adityanath

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गोरखपुर में 343 करोड़ रुपये की 76 परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि अगर राज्य में कोई महिलाओं के उत्पीड़न जैसा अपराध करता है तो यमराज उसका इंतजार कर रहे हैं।

आदित्यनाथ ने विकास की 35 परियोजनाओं का उद्घाटन किया 41 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इनमें सड़क, जल निकासी व्यवस्था, गंदे नालों का प्रबंधन और ट्रॉमा सेंटर व म्यूजियम जैसी सार्वजनिक सुविधाएं शामिल हैं।

इस मौके पर एकत्र लोगों संबोधित करते हुए आदित्यनाथ ने कहा कि उनकी सरकार विकास, जन कल्याण और बगैर भेदभाव के सभी नागरिकों तक योजना का लाभ पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा, ‘सरकार के साथ नागरिकों भी अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी। जो लोग विकास के काम में व्यवधान डाल रहे हैं, उन्हें बेनकाब किया जाएगा। सरकार विकास परियोजनाओं की राह की बाधाएं हटाने के लिए सक्रियता से काम कर रही है।’

उन्होंने कानून व्यवस्था की रक्षा के लिए मजबूत कानूनी व्यवस्था के महत्त्व का उल्लेख किया, लेकिन जोर दिया कि व्यवस्था में व्यवधान डालने के लिए कानून के दुरुपयोग की अनुमति किसी को नहीं दी जाएगी।

First Published - September 17, 2023 | 10:09 PM IST

संबंधित पोस्ट