facebookmetapixel
SEBI का बड़ा फैसला: REITs को मिला इक्विटी टैग, नई पेशकशों को मिलेगी मददअमेरिकी टैरिफ से पीतल नगरी मुरादाबाद के हैंडीक्राफ्ट निर्यातकों की हालत खराब, सरकार से मदद की गुहारREITs पर चढ़ेगा इक्विटी का भी रंग, म्युचुअल फंड्स में बढ़ेगा निवेश का रास्तास्मॉलकैप म्युचुअल फंड्स ने दिखाया दम, पिछले साल ज्यादातर योजनाएं बेंचमार्क से रहीं आगेपीतल नगरी मुरादाबाद पर अमेरिकी टैरिफ से संकट, कारीगर बेरोजगार और निर्यात में भारी गिरावट से उद्योग ठपDividend Stocks: 1 शेयर पर ₹50 का डिविडेंड! नैनो कैप कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्तेGST सुधारों का लाभ दिन की शुरुआत से रात को सोने जाने तक, सभी प्रोडक्ट्स पर मिलेगा : सीतारमणGold Outlook: थम सकती है सोने की तेजी, फेडरल रिजर्व के नीति फैसले पर निवेशकों की नजर5 साल में 1224% का रिटर्न देने वाली कंपनी ने किया 120% डिविडेंड देने का ऐलान, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्तेपरिवार को आर्थिक रूप से मजबूत कैसे बना सकते हैं? रॉबर्ट कियोसाकी की इन तीन सलाह में छुपा है सारा राज

‘एक देश, एक चुनाव’ पर पूर्व CJI खेहर और चंद्रचूड़ ने उठाया सवाल, कहा- कुछ धाराएं अस्पष्ट

दो पूर्व प्रधान न्यायाधीशों ने ‘एक देश, एक चुनाव’ विधेयक की कुछ धाराओं और निर्वाचन आयोग को दी गई शक्तियों पर गंभीर सवाल उठाए

Last Updated- July 11, 2025 | 11:21 PM IST
SIR
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

देश के दो पूर्व प्रधान न्यायाधीशों न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति जे एस खेहर ने शुक्रवार को देश में एक साथ चुनाव कराने के लिए प्रस्तावित संविधान संशोधन विधेयक के कुछ प्रावधानों पर सवाल उठाए, जिनमें निर्वाचन आयोग को दी गई शक्तियां भी शामिल हैं। हालांकि, उन्होंने इस बात को खारिज कर दिया कि यह विचार संविधान के विरुद्ध है। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

न्यायमूर्ति रंजन गोगोई और न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ के बाद न्यायमूर्ति खेहर तीसरे पूर्व प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) हैं, जिन्होंने विधेयक की धारा 82ए(5) के तहत विधानसभा चुनाव कराने के संबंध में चुनाव आयोग को दी गई व्यापक छूट पर सवाल उठाए हैं। न्यायमूर्ति खेहर के बाद न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद पी पी चौधरी की अध्यक्षता वाली संसद की संयुक्त समिति के समक्ष पेश हुए। उन्होंने पहले ही अपनी लिखित राय प्रस्तुत कर दी थी। एक सूत्र ने ‘एक देश, एक चुनाव’ विधेयक पर दोनों न्यायविदों द्वारा व्यक्त विचारों का सारांश देते हुए कहा कि दोनों पूर्व सीजेआई ने सुझाव दिया कि विधेयक में कुछ अस्पष्ट क्षेत्र हैं, जिन पर समिति को ध्यान देना चाहिए तथा उन्होंने कुछ सुझाव भी दिए। उन्होंने बताया कि दोनों पूर्व सीजेआई ने स्पष्ट किया कि प्रस्तावित कानून संविधान के मूल ढांचे का उल्लंघन नहीं करता, जैसा कि विपक्षी दल आरोप लगा रहे हैं।

बताया जा रहा है कि न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ ने कहा, ‘यह संविधान के मूल ढांचे से छेड़छाड़ नहीं करता।’ सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस की प्रियंका गांधी वाड्रा सहित विपक्षी सदस्यों ने लोकसभा चुनावों के साथ विधानसभाओं के चुनाव कराने के लिए राज्य विधायिका को बीच में ही भंग करने की संवैधानिकता पर सवाल उठाए। उन्होंने बताया कि न्यायमूर्ति खेहर ने सुझाव दिया कि संसद या केंद्रीय मंत्रिपरिषद को विधानसभा का चुनाव कराने के संबंध में निर्णय लेने का अधिकार होना चाहिए, जैसा कि संविधान (एक सौ उनतीसवें) संशोधन विधेयक की धारा 82ए(5) के तहत परिकल्पित है।

वर्तमान स्वरूप में यह धारा कहती है, ‘यदि निर्वाचन आयोग की यह राय है कि किसी विधानसभा के चुनाव, लोकसभा के आम चुनाव के साथ नहीं कराए जा सकते, तो वह राष्ट्रपति को एक आदेश द्वारा यह घोषित करने की सिफारिश कर सकता है कि उस विधानसभा के चुनाव बाद में कराए जाएं।’ 

First Published - July 11, 2025 | 10:58 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट