facebookmetapixel
Stock Market Today: गिफ्ट निफ्टी से सुस्त संकेत, एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख; शुक्रवार को कैसा रहेगा बाजार का मूड ?बैटरी बनाने वाली कंपनी मुनाफा बनाने को तैयार, ब्रोकरेज ने दी BUY रेटिंग, कहा- ₹1,120 तक जाएगा भावअगला गेम चेंजर: हाई-स्पीड रेल 15 साल में अर्थव्यवस्था में जोड़ सकती है ₹60 लाख करोड़धीमी वेतन वृद्धि: मुनाफे के मुकाबले मजदूरों की आय पीछे, आर्थिक और सामाजिक चुनौतियां बढ़ींविकास के लिए जरूरी: भारत के अरबपतियों का निवेश और लाखपतियों की वापसीकफ सिरप से बच्चों की मौतें: राजस्थान और मध्य प्रदेश में जांच तेजयूरोप को डीजल का रिकॉर्ड निर्यात! कीमतों में आई तेजीअगस्त 2025 तक फसल बीमा प्रीमियम में 30% से ज्यादा की गिरावट, आक्रामक मूल्य नीति जिम्मेदारRBI ने व्यापारियों के लिए आयात भुगतान अवधि बढ़ाई, वैश्विक अनिश्चितता का बोझ कमअमेरिका से अब खरीद बढ़ा रहा भारत, ऊर्जा सुरक्षा पर असर

स्वर्ण मंदिर के पास दोबारा हुआ धमाका, दो दिनों में दूसरी बार हुआ विस्फोट

Last Updated- May 08, 2023 | 11:51 AM IST
Amritsar Blast

पंजाब के अमृतसर में स्वर्ण मंदिर की हेरिटेज स्ट्रीट पर आज सोमवार फिर से धमाका हुआ है। स्वर्ण मंदिर के पास विस्फोट की ये लगातार दूसरी घटना है। इसके पहले शनिवार को भी करीब 12 बजे सारागढ़ी पार्किंग के पास एक धमाका हुआ था। इस धमाके से इलाके की दुकानों के खिड़कियों के शीशे टूटकर सड़क पर आ गए थे और कुछ लोग घायल भी हुए थे।

बताया जा रहा था कि आज सुबह करीब छह बजे भी हैरिटेज स्ट्रीट पर धमाका हुआ है। पुलिस के आला अधिकारी मौके पर तहकीकात कर रहे हैं।

सोमवार सुबह भी धमाका भी सारागढ़ी पार्किंग के आसपास ही बताया जा रहा है। एक के बाद एक दो धमाकों की घटनाओं के बाद से इलाके में दहशत है।

माहौल को देखते हुए बीच पुलिस ने शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए एक एडवाइजरी जारी की है। पुलिस ने लोगों से सोशल मीडिया पर शेयरिंग को लेकर भी आगाह किया है। किसी भी तरह का कंटेंट शेयर करने से पहले फैक्ट को जांच करने का आग्रह किया है।

सुबह हुए धमाके के बाद से बम निरोधक दस्ते को भी सतर्क कर दिया गया है। शहर के सीवर के गटरों का भी मुआयना किया जा रहा है। जहां पर धमाका हुआ है वहां मौके पर कुछ संदिग्ध चीजें मिली हैं जिनकी जांच फोरेंसिक टीम कर रही है।

वहीं शनिवार को हुए धमाके की जांच पुलिस कर रही है। चंडीगढ़ के फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने विस्फोट के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए घटनास्थल की छानबीन की है। पुलिस आयुक्त नौनिहाल सिंह ने कहा, ‘शनिवार को हुए धमाके में पुलिस को अभी फॉरेंसिक विशेषज्ञों से कोई रिपोर्ट नहीं मिली है। जब तक हमें उनसे कोई रिपोर्ट नहीं मिलती, हम विस्फोट के पीछे के कारणों का पता नहीं लगा सकते।’

बता दें, शनिवार को रात करीब 12 बजे सारागढ़ी पार्किंग के पास अचानक विस्फोट हुआ था।

First Published - May 8, 2023 | 11:51 AM IST

संबंधित पोस्ट