facebookmetapixel
Union Budget 2026 1 फरवरी, रविवार को ही होगा पेश, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने किया कंफर्मHCLTech Q3FY26 Results: मुनाफा 11.2% बढ़कर ₹4,076 करोड़, रेवेन्यू भी बढ़ा, ₹12 के डिविडेंड का ऐलानमहाराष्ट्र में नगर निगम चुनाव के चलते BSE और NSE 15 जनवरी को पूरी तरह बंद रहेंगेसोने-चांदी में निवेश का सुनहरा मौका, Bandhan MF ने उतारे गोल्ड और सिल्वर ETF FoF; ₹100 से SIP शुरू5700% का तगड़ा डिविडेंड! TATA Group की कंपनी का निवेशकों को जबरदस्त तोहफा, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्तेदिसंबर 2025 में भारत की खुदरा महंगाई 1.66% पर पहुंची, सब्जियां, दालें व मसालों की बढ़ी कीमतें बनी वजहक्या आपके क्रेडिट रिपोर्ट में ‘SMA’ दिख रहा है? समझें ये चेतावनी क्या है और स्कोर कितना गिर सकता हैShriram AMC ने लॉन्च किया नया मनी मार्केट फंड, ₹1,000 से निवेश शुरू; जानें क्या है इस फंड की खासियतTCS Q3FY26 Results: Q3 में मुनाफा 14% गिरकर ₹10,657 करोड़ पर पहुंचा, पर आमदनी में 5% की बढ़ोतरीBudget 2026: रेल इंफ्रा, EPC कंपनियों को मिल सकती है सौगात; RVNL, IRFC, RITES, IRCON जैसे चुनिंदा स्टॉक्स पर रखें नजर

Delhi Weather Today: बिजली, बारिश और हवाएं… आज संभलकर निकलें घर से बाहर; IMD ने दी चेतावनी

Delhi Weather Update: बारिश के कारण राजधानी का अधिकतम तापमान 33 से 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।

Last Updated- June 18, 2025 | 11:03 AM IST
Delhi Rain
Representative Image

Delhi Weather Update: भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बुधवार के लिए दिल्ली-NCR में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अलर्ट में बताया गया है कि इस दौरान तेज बारिश, बिजली चमकने और आंधी के साथ तूफानी हवाएं चल सकती हैं। रात के समय हवा की रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है।

बारिश के कारण राजधानी का अधिकतम तापमान 33 से 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।

IMD की चेतावनी में क्या कहा गया है

मौसम विभाग ने अपने एडवाइजरी में कहा है कि दिल्ली में मध्यम दर्जे की आंधी-तूफान आ सकती है। इसके साथ ही बिजली गिरने की आशंका जताई गई है, जिससे खुले इलाकों में खतरा हो सकता है। इसके अलावा ट्रैफिक जाम और उड़ानों व ट्रेनों में देरी की भी संभावना है। बाहर काम कर रहे लोगों और पशुओं को भी खतरे की आशंका जताई गई है।

लोगों को सलाह दी गई है कि वे घर के अंदर ही रहें और बिना जरूरत यात्रा से बचें। आंधी-तूफान के समय बिजली उपकरणों को बंद कर देना चाहिए ताकि बिजली गिरने से नुकसान न हो। साथ ही पेड़ या किसी धातु की संरचना के नीचे खड़े होने से बचें और खुले में मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करें। किसानों और मजदूरों से कहा गया है कि वे काम रोककर सुरक्षित स्थान पर शरण लें।

तेज बारिश के कारण दिल्ली में उड़े 14 फ्लाइट, कई इलाकों में जलभराव

मंगलवार को हुई प्री-मॉनसून बारिश ने जहां लोगों को गर्मी से राहत दी, वहीं कई इलाकों में जलभराव और ट्रैफिक जाम की स्थिति पैदा हो गई। मंगलवार दोपहर 3 से 4 बजे के बीच खराब मौसम के कारण दिल्ली एयरपोर्ट से 14 उड़ानों को दूसरे शहरों की ओर डायवर्ट करना पड़ा। इनमें छह फ्लाइट भोपाल, तीन चंडीगढ़, दो अमृतसर, और एक-एक अहमदाबाद, वाराणसी और लखनऊ भेजी गईं।

तेज बारिश के कारण दिल्ली छावनी, जखीरा अंडरपास, पुल प्रह्लादपुर, ITO, नजफगढ़ रोड और रोहतक रोड जैसे कई हिस्सों में पानी भर गया, जिससे यातायात पर काफी असर पड़ा।

दिल्ली में बारिश से हवा की गुणवत्ता में सुधार

दिल्ली की हवा की गुणवत्ता में बुधवार को सुधार देखा गया। कई दिनों तक ‘खराब’ श्रेणी में रहने के बाद अब एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) ‘संतोषजनक’ स्तर पर पहुंच गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, 18 जून सुबह 8 बजे AQI 80 दर्ज किया गया, जो एक दिन पहले 96 था।

CPCB के मुताबिक, AQI यदि 0 से 50 के बीच हो तो उसे ‘अच्छा’, 51 से 100 ‘संतोषजनक’, 101 से 200 ‘मध्यम’, 201 से 300 ‘खराब’, 301 से 400 ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 ‘गंभीर’ श्रेणी में रखा जाता है।

दक्षिणी राज्यों में भारी बारिश की संभावना

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने दक्षिण भारत के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई है। तटीय आंध्र प्रदेश, यानम और तेलंगाना में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है। तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में 18 जून तक बहुत भारी बारिश होने की संभावना है, जबकि कर्नाटक में भी इस दौरान अच्छी बारिश होने की उम्मीद है।

First Published - June 18, 2025 | 11:03 AM IST

संबंधित पोस्ट