भारत

CSIR UGC नेट 2024 परीक्षा हुई स्थगित, जानें क्या है वजह

UGC NET Exam: 19 जून को, केंद्र सरकार ने यूजीसी-नेट परीक्षा को रद्द करने का आदेश दिया था

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- June 21, 2024 | 9:28 PM IST

यूजीसी नेट जून 2024 के बाद, राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने आज CSIR यूजीसी नेट 2024 परीक्षा को स्थगित करने की घोषणा की है।

21 जून को जारी एक आधिकारिक सूचना में, एजेंसी ने घोषणा की है कि 25 से 27 जून के बीच निर्धारित CSIR यूजीसी नेट परीक्षा को “अपरिहार्य परिस्थितियों और साथ ही लॉजिस्टिक्स संबंधी समस्याओं” के कारण अगले निर्देश तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।

परीक्षा की संशोधित तारीख जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर घोषित की जाएगी।

19 जून को, केंद्र सरकार ने यूजीसी-नेट परीक्षा को रद्द करने का आदेश दिया था। यह रद्द करने का फैसला बिहार जैसे राज्यों में प्रश्नपत्र लीक होने के आरोपों और प्रतिष्ठित नीट परीक्षा में अन्य अनियमितताओं के बीच लिया गया था। इन आरोपों के चलते कई शहरों में प्रदर्शन हुए और कई हाईकोर्टों के साथ-साथ सुप्रीम कोर्ट में भी याचिकाएं दायर की गईं।

First Published : June 21, 2024 | 9:11 PM IST