facebookmetapixel
Year Ender 2025: IPO बाजार में सुपरहिट रहे ये 5 इश्यू, निवेशकों को मिला 75% तक लिस्टिंग गेनIDFC FIRST ने HNIs के लिए लॉन्च किया इनवाइट-ओनली प्रीमियम कार्ड ‘Gaj’; जानें क्या है खासियत90% प्रीमियम पर लिस्ट हुए इस SME IPO के शेयर, निवेशकों को नए साल से पहले मिला तगड़ा गिफ्ट2026 में सोना-चांदी का हाल: रैली जारी या कीमतों में हल्की रुकावट?Gujarat Kidney IPO की शेयर बाजार में पॉजिटिव एंट्री, 6% प्रीमियम पर लिस्ट हुए शेयरGold silver price today: सोने-चांदी के दाम उछले, MCX पर सोना ₹1.36 लाख के करीबDelhi Weather Today: दिल्ली में कोहरे के चलते रेड अलर्ट, हवाई यात्रा और सड़क मार्ग प्रभावितNifty Outlook: 26,000 बना बड़ी रुकावट, क्या आगे बढ़ पाएगा बाजार? एनालिस्ट्स ने बताया अहम लेवलStock Market Update: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव, सेंसेक्स 50 अंक टूटा; निफ्टी 25900 के करीबबांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का निधन, 80 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस

बीएस तमिलनाडु राउंड टेबल 2023 कार्यक्रम स्थगित, नई तारीख का जल्द होगा ऐलान

चक्रवाती तूफान ‘मिगजॉम’ के प्रभाव से चेन्नई और इसके आसपास के जिलों में सोमवार को भी भारी बारिश जारी रही।

Last Updated- December 04, 2023 | 2:25 PM IST
BS Tamil Nadu Round Table 2023 postponed

बिजनेस स्टैंडर्ड तमिलनाडु राउंड टेबल 2023 कार्यक्रम को चेन्नई और उसके आसपास के इलाकों में खराब मौसम के कारण स्थगित कर दिया गया है। यह कार्यक्रम 4 दिसंबर को चेन्नई में होने वाला था। नई तारीखों की घोषणा जल्द ही की जाएगी।

चक्रवाती तूफान ‘मिगजॉम’ के प्रभाव से चेन्नई और इसके आसपास के जिलों में सोमवार को भी भारी बारिश जारी रही। इस तूफान के पांच दिसंबर को आंध्र प्रदेश के समुद्र तट से टकराने की संभावना है।

लगातार भारी बारिश के कारण शहर के निचले और रिहायशी इलाकों में पानी भर गया। नगर निगम के कर्मचारी शहर में जगह-जगह भरे पानी को निकालने की कोशिश में जुटे हैं। तेज हवाओं के कारण कई जगहों पर पेड़ उखड़ गए हैं।

भारी बारिश के कारण व्यासरपाडी और बेसिन ब्रिज के बीच ब्रिज नंबर 14 पर पानी का स्तर खतरे के निशान तक पहुंचने के बाद चेन्नई सेंट्रल से ग्यारह एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द कर दी गईं। भारी बारिश और जलभराव के कारण चेन्नई में उपनगरीय ट्रेन सेवाएं सोमवार सुबह 8 बजे तक अस्थायी रूप से निलंबित कर दी गईं।

इस कार्यक्रम में तमिलनाडु सरकार के उद्योग, निवेश संवर्धन और वाणिज्य मंत्री टीआरबी राजा सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल होने वाले थे। उद्योग, निवेश संवर्धन और वाणिज्य विभाग के सचिव वी अरुण रॉय भी इस कार्यक्रम को संबोधित करने वाले थे।

स्वेलेक्ट एनर्जी सिस्टम्स लिमिटेड के रामासामी चेल्लप्पन, हुंडई मोटर इंडिया के गोपाल कृष्णन सीएस, वैबटेक कॉरपोरेशन के शंकर धर, बाला एम ऑफ 3आई मेडटेक और नोकिया चेन्नई फैक्ट्री के कार्तिकेयन पी को “तमिलनाडु भारत के उन्नत विनिर्माण केंद्र के रूप में-संभावनाएं और चुनौतियां विषय पर एक पैनल चर्चा में भाग लेना था।

“राइजिंग स्टार्स: जीसीसी एंड फिनटेक ड्राइविंग इनोवेशन” पर एक अन्य पैनल में वॉलमार्ट के राघवन बालाकृष्णन, कैलीडोफिन के पुनीत गुप्ता, ग्लोबल सेंटर वर्ल्ड बैंक के सुनील कुमार, यूबी के इरफान मोहम्मद, बीआरके सॉफ्ट के बी रामकृष्णन और स्टैंडर्ड चार्टर्ड, जी.बी.एस. के नीरज सिन्हा भाग लेने वाले थे।

नई तारीखों की घोषणा जल्द ही की जाएगी।

First Published - December 4, 2023 | 2:25 PM IST

संबंधित पोस्ट