ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (M&M) के चेयरमैन आनंद महिंद्रा अक्सर सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बने रहते हैं। जो भी अनोखी और थोड़ा अलग तरह की इनोवेशन वाली चीजें उन्हें सोशल मीडिया अन्य किसी माध्यम से मिलती है उसे वे लोगों के सामने पेश करने में पीछे नहीं हटते। कुछ ऐसा ही आज यानी 21 फरवरी को भी देखने को मिला।
थार और स्कॉर्पियो जैसी गाड़ियां बनाने वाली कंपनी के मालिक आनंद महिंद्रा ने आज एक लोकल दुकानदार की जलेबी बनाते हुए वीडियो शेयर किया। उन्होंने देखा कि वह दुकानदार 3-D प्रिंटर से ताजी गर्म जलेबी बना रहा था।
इसके बाद उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि वह टेक्नोलॉजी से काफी प्रेम करते हैं, लेकिन जब उन्होंने 3-D प्रिंटर नोजल का यूज करके जलेबियां बनाते देखा तो थोड़ा संदेह हुआ कि क्या सच में वह इतने एडवांस हैं। इसे लेकर उनके मन में थोड़ी देर के लिए संदेह पैदा हुआ।
X पर ही उन्होंने आगे लिखा, ‘वे मेरे पसंदीदा हैं और बैटर को हाथ से निचोड़ते हुए देखना मेरे लिए एक कला है। मुझे लगता है कि मैं जितना सोचा था उससे कहीं ज्यादा पुराने जमाने का हूं…।’
अब आपके मन में जाहिर है कि ये सवाल उठ रहा होगा कि आनंद महिंद्रा ने जलेबी बनाने वाली जिस टेक्नोलॉजी की इतनी ज्यादा बड़ाई कर दी आखिर वह जलेबी बनती कहां है? तो आपको बता दूं कि आनंद महिंद्रा ने जो वीडियो शेयर किया है वह पाकिस्तान के शहर फैसलाबाद का है। जैसा कि वीडियो में देखा जा सकता है कि दुकान का नाम पिप्पल बाटा जलेबी वाला है। वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रिंटर एक पाइप से जुड़ी है जिसके जरिये जलेबी का बैटर कड़ाही में गिरता है और शानदार शेप देता है।
आनंद महिंद्रा के लिए इस नई तरह की मिठाई बनाने वाली बात को शेयर करना कोई नहीं बात नहीं है। इसके पहले उन्होंने बेंगलूरु में आइसक्रीम के साथ डोसा बनाने वाली वीडियो शेयर किया था।
एक पोस्ट में तो उन्होंने इसी साल बीटेक पानी पुरी वाली का एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह महिंद्रा थार पर अपने खाने की गाड़ी खींच रही थी।
वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने X पर लिखा था, ‘ऑफ-रोड वाहन क्या करने के लिए हैं? लोगों को उन स्थानों पर जाने में मदद करें जहां वे पहले नहीं जा सके। लोगों को असंभव का पता लगाने में मदद करें। और विशेष रूप से, हम चाहते हैं कि हमारी कारें लोगों को आगे बढ़ने और उनके सपनों को जीने में मदद करें। अब आप जानते हैं कि मुझे यह वीडियो क्यों पसंद है।’