भारत

Air Pollution: दिल्ली में GRAP 3 लागू, प्रदूषण से मिली हल्की राहत

दिल्ली में आज AQI 396 दर्ज किया और यह गंभीर श्रेणी से फिसलकर बेहद खराब श्रेणी में आया। दिल्ली में सरकारी ऑफिस के समय में भी हुआ बदलाव

Published by
रामवीर सिंह गुर्जर   
Last Updated- November 15, 2024 | 6:33 PM IST

Air Pollution: दिल्ली वालों को प्रदूषण से थोड़ी राहत मिली है। राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) में आज कमी आई और अब यह गंभीर श्रेणी से घटकर बेहद खराब श्रेणी में आ गया है। इस बीच, दिल्ली सरकार ने प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए सरकारी ऑफिस के समय में बदलाव किया है। साथ ही आज से ग्रेप का तीसरा चरण (GRAP 3) भी लागू हो गया है।

अब 400 से नीचे आया AQI

बीते दो दिन से दिल्ली में AQI का स्तर 400 से ऊपर चल रहा था। अब यह इससे नीचे आ गया है। गुरुवार को दिल्ली में AQI 424 दर्ज किया गया था, जो गंभीर श्रेणी में था। 400 से ऊपर AQI को गंभीर श्रेणी में माना जाता है। इस साल बुधवार को पहली यह गंभीर श्रेणी में पहुंचा था। शुक्रवार को प्रदूषण से हल्की राहत मिली है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के AQI बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में बीते 24 घंटे का औसत AQI 396 दर्ज किया गया, जो प्रदूषण की बेहद खराब श्रेणी है।

प्रदूषण नियंत्रित करने GRAP 3 लागू, सरकारी ऑफिस के समय में बदलाव

दिल्ली में प्रदूषण गंभीर श्रेणी में पहुंचने के बाद केंद्रीय गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने गुरुवार को ग्रेप-3 लागू करने की घोषणा की थी, जो आज से लागू हो गया है। इसके तहत बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल एलएमवी (4 पहिया वाहन) के संचालन पर प्रतिबंध रहता है।

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल ने कहा कि आज वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक की। इसके बाद राय ने बताया कि दिल्ली सरकार दिल्ली में वायु प्रदूषण कम करने के लिए ग्रेप-3 की पाबंदियों को सख्ती से लागू करेगी। इसके लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। प्रतिबंध को लागू कराने के लिए परिवहन विभाग के 84 और ट्रैफिक पुलिस की 280 टीमें तैनात की गई हैं। सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा देने के लिए 106 शटल बस सेवा शुरू होगी और मेट्रो ट्रेनें 60 अतिरिक्त फेरे लगाएंगी।

Also read: Stubble burning: पंजाब के किसान कैसे नासा की निगरानी से बचकर पराली जला रहे?

दिल्ली के सरकारी ऑफिस के समय में भी हुआ बदलाव

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने राष्ट्रीय राजधानी में वाहनों के अधिक यातायात से निपटने और प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए शहर में सरकारी कार्यालयों में अलग-अलग समय पर कामकाज करने की शुक्रवार को घोषणा की। आतिशी ने कहा कि नए कार्यक्रम के तहत, दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के ऑफिस सुबह 8.30 बजे से शाम 5.00 बजे तक, केंद्र सरकार के ऑफिस सुबह 9 बजे से शाम 5.30 बजे तक और दिल्ली सरकार के ऑफिस सुबह 10 बजे से शाम 6.30 बजे तक खुलेंगे।

First Published : November 15, 2024 | 6:33 PM IST