facebookmetapixel
Budget 2026: क्या निर्मला सीतारमण टैक्स कटौती और भारी निवेश से अमेरिकी टैरिफ का चक्रव्यूह तोड़ेंगी?IMD Weather Alert: फरवरी में सताएगी समय से पहले गर्मी, रबी फसलों और अन्य पैदावार पर मंडराया खतराSun Pharma का मुनाफा 16% उछला: Q3 में कमाए ₹3,369 करोड़, नए प्रोडक्ट्स ने बढ़ाई कंपनी की रफ्तारBudget 2026: बाजार के शोर में न खोएं आप, एक्सपर्ट से समझें निवेश को मुनाफे में बदलने का मंत्रBudget 2026: म्युचुअल फंड प्रोडक्ट्स में इनोवेशन की जरूरत, पॉलिसी सपोर्ट से मिलेगा बूस्टसिगरेट-तंबाकू होगा महंगा और FASTag के नियम होंगे आसान! 1 फरवरी से होने जा रहे हैं ये बड़े बदलावसनराइज सेक्टर्स के लिए SBI का मेगा प्लान: ‘CHAKRA’ से बदलेगी ₹100 लाख करोड़ के बाजार की किस्मतशेयर बाजार में बरसेगा पैसा! अगले हफ्ते ITC और BPCL समेत 50+ कंपनियां देंगी डिविडेंड का बड़ा तोहफाBudget 2026: वरिष्ठ नागरिकों को वित्त मंत्री से बड़ी आस; क्या ब्याज, आय और हेल्थ प्रीमियम पर मिलेगी टैक्स छूट?राजनीतिक ध्रुवीकरण से शेयर बाजार और निवेशकों में बढ़ी चिंता: नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी

अग्नि-प्राइम का सफल टेस्ट: अब ट्रेन से दागी जा सकेगी 2,000 km तक मार करने वाली मिसाइल

इस परीक्षण के बाद भारत अब रेल नेटवर्क से मिसाइल लॉन्च करने की क्षमता वयले चुनिंदा देशों के ग्रुप में शामिल हो गया है

Last Updated- September 25, 2025 | 7:34 PM IST
Agni-Prime missile
(Photo: X/Screenshot)

भारत ने बुधवार को रेल-आधारित मोबाइल लॉन्चर सिस्टम से अग्नि-प्राइम मिसाइल का सफल परीक्षण किया। यह मिसाइल 2,000 किलोमीटर तक के लक्ष्य को भेदने में सक्षम है। अगली पीढ़ी की मिसाइल के परीक्षण के एक दिन बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को कहा कि इससे भारत उन चुनिंदा देशों के ग्रुप में शामिल हो गया है जिनके पास रेल नेटवर्क से मिसाइल लॉन्च करने की क्षमता है।

अग्नि-प्राइम मिसाइल: मुख्य तथ्य

•अग्नि-प्राइम या अग्नि-P, अग्नि सीरीज की छठी मिसाइल है।

• यह इंटरमीडिएट रेंज बैलिस्टिक मिसाइल है, जो दो-स्टेज सॉलिड प्रोपेलेंट से संचालित होती है।

• मारक क्षमता: 2,000 किलोमीटर।

• लॉन्च को DRDO और स्ट्रैटेजिक फोर्सेज कमांड ने “पूरी तरह ऑपरेशनल कंडीशंस” में अंजाम दिया।

• ग्राउंड स्टेशनों ने मिसाइल की ट्रैजेक्टरी ट्रैक की और पुष्टि की कि सभी मिशन उद्देश्यों को पूरा किया गया।

Also Read: DSP MF का नया Nifty 500 FlexiCap Quality 30 ETF क्यों है खास? जानें किस स्ट्रैटेजी पर और कहां लगेगा पैसा

लॉन्च की विशेषताएं

• रेल नेटवर्क पर लॉन्चर बिना किसी शर्त के मूव कर सकता है।

• यह प्रणाली तेज प्रतिक्रिया, क्रॉस-कंट्री मोबिलिटी और कम दृश्यता के साथ प्रक्षेपण की सुविधा देती है।

• मिसाइल में एडवांस्ड कम्युनिकेशन सिस्टम, स्वतंत्र लॉन्च फीचर्स और प्रोटेक्टिव मैकेनिज्म लगे हैं।

हालांकि, परीक्षण स्थल का खुलासा नहीं किया गया।

प्रतिक्रियाएं

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर लिखा कि यह “पहली बार” किया गया परीक्षण दिखाता है कि भारत मूविंग रेल प्लेटफॉर्म से कैनिस्टराइज्ड लॉन्च सिस्टम को तैनात करने में सक्षम है।

ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भी DRDO, SFC और सशस्त्र बलों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि भारत को उन चुनिंदा देशों की कतार में खड़ा करती है जो रेल नेटवर्क से एडवांस्ड मिसाइल लॉन्च कर सकते हैं।

Also Read: Tax Audit Deadline Extension: CBDT ने टैक्स ऑडिट रिपोर्ट फाइल करने की समयसीमा 31 अक्टूबर तक बढ़ाई

मिसाइल परीक्षण का संदर्भ

• यह परीक्षण भारत और पाकिस्तान के बीच चार दिन चले सैन्य संघर्ष (Operation Sindoor) के साढ़े चार महीने बाद हुआ है।

• रोड-मोबाइल वर्जन के कई सफल ट्रायल्स के बाद अग्नि-प्राइम पहले ही सेना में शामिल हो चुकी है।

• पिछले महीने भारत ने अग्नि-5 मिसाइल का भी परीक्षण किया था, जिसकी मारक क्षमता 5,000 किलोमीटर है।

• अग्नि सीरीज में पहले से ही अग्नि-1 से अग्नि-4 तक की मिसाइलें शामिल हैं, जिनकी मारक क्षमता 700-3,500 किलोमीटर तक है।


(एजेंसी इनपुट्स के साथ)

First Published - September 25, 2025 | 7:04 PM IST

संबंधित पोस्ट