facebookmetapixel
थाईलैंड जाने वाले सावधान! शराब पीना अब महंगा, नियम तोड़ा तो लगेगा 27,000 रुपये तक का जुर्मानाDelhi AQI Today: दिल्ली में जहरीली धुंध! AQI 400 पार, सांस लेना हुआ मुश्किल; GRAP 3 हो सकता है लागू!डिजिटल गोल्ड के झांसे से बचें! सेबी ने बताया, क्यों खतरे में है आपका पैसाकेंद्र सरकार ने चीनी निर्यात पर लगाई मुहर, मोलासेस टैक्स खत्म होने से चीनी मिलों को मिलेगी राहतCDSCO का दवा कंपनियों पर लगाम: रिवाइज्ड शेड्यूल एम के तहत शुरू होंगी जांचें; अब नहीं चलेगी लापरवाहीपूर्वोत्तर की शिक्षा में ₹21 हजार करोड़ का निवेश, असम को मिली कनकलता बरुआ यूनिवर्सिटी की सौगातकेंद्र सरकार ने लागू किया डीप सी फिशिंग का नया नियम, विदेशी जहाजों पर बैन से मछुआरों की बढ़ेगी आयCorporate Action Next Week: अगले हफ्ते शेयर बाजार में स्प्लिट-बोनस-डिविडेंड की बारिश, निवेशकों की चांदीBFSI फंड्स में निवेश से हो सकता है 11% से ज्यादा रिटर्न! जानें कैसे SIP से फायदा उठाएं900% का तगड़ा डिविडेंड! फॉर्मिंग सेक्टर से जुड़ी कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्ते

Aadhar Update: आधार कार्ड में आपका नाम हो गया गलत या कुछ और कराना है अपडेट? इन 5 स्टेप्स में सब कुछ हो जाएगा सही

आधार कार्ड में अगर आपका नाम, मोबाइल नंबर, जेंडर, ईमेल आईडी, एड्रेस या जन्म की तारीख में से भी कुछ गलत हो गया हो तो इन स्टेप्स को फॉलो करके बिना परेशानी के आधार अपडेट हो जाएगा

Last Updated- February 22, 2024 | 5:11 PM IST
aadhar card

भारत में किसी भी नागरिक के लिए पहचान पत्र यानी आईडी कार्ड के लिए आधार कार्ड को काफी तवज्जो दी जाती है। गरीबों, किसानों को राशन और मजदूरी मिलने से लेकर किसी स्टूडेंट के एडमिशन या किसी पेशेवर के लिए नौकरी की बात हो, आधार कार्ड के बिना कभी-कभी बात अधूरी हो जाती है। हाल ही में 20 दिसंबर, 2023 को लोकसभा में इसे लेकर एक डेटा शेयर किया गया और बताया गया कि भारत के 29 लाख से ज्यादा ऐसे लोग हैं, जिन्हें बिना बायोमेट्रिक (फिंगरप्रिंट या आइरिस की ऑनलाइन स्कैनिंग) के ही आधार कार्ड जारी कर दिया गया था। यानी उनकी पूरी डिटेल ही आधार में दर्ज नहीं है। ऐसे में अगर कहीं आधार की जरूरत पड़ी तो मामला फंस सकता है।

आधार कार्ड में सिर्फ बायोमेट्रिक ही एक कमी नहीं है। इसके अलावा, यह भी संभव है कि आपका नाम, मोबाइल नंबर, लिंग (जेंडर), ईमेल आईडी, एड्रेस या जन्म की तारीख में से भी कुछ गलत हो गई हो। ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है और भीड़ में फंसने की भी जरूरत नहीं है। आपको ऐसे कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करना है और आसानी से, बिना किसी परेशानी के आपका आधार अपडेट हो जाएगा।

1. uidai की वेबसाइट पर जाएं

नाम से लेकर एड्रेस तक, जो भी चीज आपको सुधारनी है, उसके लिए आपको सबसे पहले भारत सरकार की वेबसाइट uidai.gov.in पर जाना पड़ेगा। ध्यान रहे कि असली सरकारी वेबसाइट पर ही जाकर आगे बताई जानी वाली डिटेल्स को फॉलो करें और फर्जी वेबसाइटों से बिलकुल सावधान रहें।

वेबसाइट पर पहुंचने के बाद ‘आधार प्राप्त करें’ (Get Aadhar) का ऑप्शन दिखेगा, जिसके अंदर एक दूसरा ऑप्शन होगा नामांकन केंद्र का पता लगाएं (Book an Appointment)।

2. Book an Appointment

‘नामांकन केंद्र का पता लगाएं’ पर क्लिक करते ही आपको ‘Book an Appointment at UIDAI run Aadhaar Seva Kendra’ लिखा दिखेगा जिसमें आपको अपने शहर का नाम चुनने का ऑप्शन दिया जाएगा। आप अपने शहर का चुनकर प्रोसीड टु बुक अपॉइंटमेंट (Proceed to Book Appointment) पर क्लिक करें।

3. आधार सेवा केंद्र के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक करें

इसके बाद Book Online Appointment at Aadhaar Seva Kendra के तहत आपको आधार अपडेट करने का ऑप्शन आ जाएगा, जिसके अंदर आपसे आपका मोबाइल नंबर पूछा जाएगा। मोबाइल नंबर डालने के बाद आपको कैप्चा भरना होगा और आगे के लिए प्रोसीड कर देना होगा। आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे डालने के बाद यह आगे प्रोसीड हो जाएगा।

4. पर्सनल डिटेल

अब आपको अपनी पर्सनल डिटेल देनी होगी। इसके अंदर आपको दिया गया अपना आधार नंबर, आधार पर लिखा गया आपका नाम, जन्म की तारीख (डेट ऑफ बर्थ), राज्य और शहर की डिटेल देनी है। ये सब प्रोसेस पूरा करने के बाद नेक्स्ट पर क्लिक करें।

5. क्या करना है अपडेट?

अब आपसे आपके आधार में कौन सी डिटेल अपडेट करनी है, उसके बारे में पूछा जाएगा। जिसपर आपको टिक लगानी होगी। बाईं साइड पर आपको अपडेट के लिए लगने वाली फीस भी दिखाई देगी।

टिक लगाते ही आपको प्रोसीड करना होगा और आपके शहर में जो भी आधार सेवा केंद्र हैं उनके बारे में आपको डिटेल दी जाएगी। उसमें आप टाइम स्लॉट का भी सिलेक्शन कर सकते हैं। इसका मतलब यह है कि आप जैसे कई लोग पहले से ही अपॉइंटमेंट लिए होंगे तो अगर आप भी उस समय जाएंगे तो भीड़ बढ़ जाएगी और आपको इन प्रोसेस को फॉलो करने का फायदा नहीं होगा। ऐसे में आपको हरे रंग के बॉक्स में टाइम स्लॉट दिखेगा, जिस समय जाने पर आपको आधार सेवा केंद्र पर तुरंत अपडेट की सुविधा मिलेगी। न तो आपको लाइन लगाना पड़ेगा और न ही कोई परेशानी झेलनी पड़ेगी।

First Published - February 22, 2024 | 5:11 PM IST

संबंधित पोस्ट