facebookmetapixel
मोतीलाल ओसवाल ने इन 5 स्टॉक्स पर दी BUY रेटिंग, 1 साल में 24% तक अपसाइड के टारगेटअदाणी पावर को एमपी सरकार से फिर मिला ऑर्डर, ₹21000 करोड़ करेगी निवेश; शेयर ने लगाई छलांगपूर्वांचल और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे किनारे उद्योगों को मिलेगी रफ्तार, यूपी सरकार की बड़ी पहलसोने-चांदी में गिरावट के साथ शुरू हुआ कारोबार, MCX पर देखें आज का भावएल्युमीनियम उद्योग को नीतिगत समर्थन की जरूरत : हिंडाल्कोवैल्यूएशन पर नहीं बनी सहमति, हायर इंडिया में हिस्सेदारी खरीदने से पीछे हटा मित्तलIDBI बैंक ने Zee एंटरटेनमेंट के खिलाफ फिर दायर की याचिकाCEA नागेश्वरन का दावा: घरेलू सुधारों ने भारत को दी सुरक्षा, जीएसटी सुधार से बढ़ेगी खपतFitch ने भारत का GDP ग्रोथ अनुमान बढ़ाया, घरेलू मांग और निवेश को बताया सहारासंजय कपूर की पत्नी प्रिया को सभी संपत्तियों का खुलासा करने का निर्देश

चुनिंदा खरीदारी के नाम रहा पूरा हफ्ता

Last Updated- December 10, 2022 | 1:55 AM IST

बाजार और स्मार्ट पोर्टफोलियो के फंड मैनेजरों के लिए पूरा हफ्ता निराशाजनक रहा। बेंचमार्क बीएसई 200 का सूचकांक लगभग 8 फीसदी की गिरावट के साथ 1,044 अंकों पर बंद हुआ। 1 सितंबर, 2008 को स्मार्ट पोर्टफोलियो की शुरुआत के बाद से यह 41 फीसदी के निचले स्तर पर आ चुका है।
शुरुआत में बेचमार्क में 10 लाख रुपये का निवेश किया गया था, लेकिन अब उसकी वैल्यू 5.86 लाख रुपये रह गई है। इसी तरह हमारे चारों फंड मैनेजरों ने 10 लाख रुपये की राशि के साथ निवेश की शुरुआत की थी, लेकिन उनकी निवेश पूंजी में गिरावट देखी गई।
अगर बेंचमार्क की तुलना के लिहाज से देखें तो यह बहुत कम है। अमर अंबानी को छोड़कर सभी फंड मैनेजरों का घाटा 11 से 16 फीसदी के दायरे में रहा। पिछले हफ्ते भी जब बेंचमार्क में लगभग 8 फीसदी की गिरावट आई थी, तब उनके पोर्टफोलियो में अधिकतम 4 फीसदी के करीब गिरावट दर्ज की गई।
फंड मैनेजरों ने कारोबार के लिहाज से खरीदारी जरूर की, लेकिन चुनिंदा खरीदारी में ही दिलचस्पी दिखाई। पिछले हफ्ते 16 कारोबारी सौदे किए गए, जिनमें से 10 खरीद के सौदे थे। फंड मैनेजरों ने 1.75 लाख के शेयर खरीदे, जबकि 1.51 लाख के शेयर बेच दिए।
अमर अंबानी
उपाध्यक्ष (रिसर्च) इंडिया इन्फोलाइन
अमर अंबानी ने पिछले हफ्ते बाजार से बाहर रहने का फैसला किया। जबकि फंड मैनेजरों ने बाजार में गिरावट का दौर जारी रहने के बावजूद खरीदारी की। अंबानी ने स्मार्ट पोर्टफोलियो की शुरुआत से ही अपने निवेश में नकद का अनुपात 95.4 फीसदी रखा।
हफ्ते के अंत में अंबानी के पास 9.47 लाख रुपये नकद थे। उनके पोर्टफोलियो के दो शेयर, सन फार्मा और रिलायंस कम्युनिकेशंस की वैल्यू 0.46 लाख रुपये है। स्मार्ट पोर्टफोलियो की शुरुआत होने के बाद से उनकी पूंजी केवल 0.7 फीसदी की गिरावट आई। अब उनका नेटवर्थ 9.93 लाख रुपये है।
सदानंद शेट्टी
उपाध्यक्ष, कोटक सिक्योरिटीज
सदानंद शेट्टी ने पिछले हफ्ते तीन सौदे किए और सभी खरीदारी के सौदे थे। उन्होंने 0.55 लाख रुपये के शेयर खरीदे। उन्होंने खरीदारी के लिए दांव लगाना ही बेहतर समझा। उनके तीन सौदे में से मारुति का शेयर ही ऐसा था, जिसे उन्होंने अपने पोर्टफोलियो में जोड़ा।
शेट्टी ने बड़ी कंपनियों के शेयर खरीदने का भी मन बनाया। इस तरह उन्होंने अपने तीन सौदों में से दो शेयर रिलायंस, एसबीआई जैसी बड़ी कंपनियों के खरीदे। 

शेट्टी का नेटवर्थ अब 8.87 लाख रुपये है, जिसमें से उन्होंने 2.95 लाख रुपये शेयरों में निवेश किए है। हालांकि नकदी के लिए वे काफी सतर्क रहे। इसी वजह से उनके पास नकद 5.92 लाख रुपये नकद बचे हैं। शेट्टी का रिटर्न अभी तक 11.3 फीसदी नकारात्मक है।
आनंद अग्रवाल
फंड प्रबंधक, रिलायंस मनी
पिछले हफ्ते सबसे सक्रिय सदस्यों में आनंद अग्रवाल का नाम शुमार है। पिछले हफ्ते के कुल 16 सौदों में से 12 सौदे आनंद ने ही किए। उनके 12 सौदे में 6 खरीद और 6 बिकवाली के थे। अग्रवाल ने 1.19 लाख रुपये के शेयर खरीदे और 1.50 लाख रुपये के शेयर बेच दिए।
उन्होंने कुल 17 फीसदी का मुनाफा कमाया। उन्होंने एचडीआईएल और रिलायंस कम्युनिकेशंस में निवेश करके 14 फीसदी का मुनाफा कमाया। उन्हें जेट एयरवेज और एक्सिस बैंक में निवेश पर क्रमश: 6 फीसदी और 3 फीसदी का घाटा हुआ। सप्ताह के अंत में अग्रवाल की पूंजी 8.43 लाख रुपये हो गई। उनके शुद्ध रिटर्न में 15.7 फीसदी की गिरावट आई। अब उनके पास 6.67 लाख रुपये नकद हैं।
कश्यप पुजारा
फंड प्रबंधक, एनम डायरेक्ट
कश्यप पुजारा भी इस हफ्ते कारोबारी सौदे से लगभग अलग ही रहे। हालांकि उन्होंने बैंक ऑफ बड़ौदा के 100 शेयर खरीदे। पुजारा ने इस शेयर के लिए अपनी कुल निवेश पूंजी का 5 फीसदी से ज्यादा निवेश किया। उनके पोर्टफोलियो में अधिकतम 8.8 फीसदी हिस्सा भारतीय स्टेट बैंक का रहा। पुजारा का नेटवर्थ 8.36 लाख रुपये का है।

First Published - February 22, 2009 | 9:44 PM IST

संबंधित पोस्ट