facebookmetapixel
अश्लील AI कंटेंट पर सरकार सख्त: Grok की व्यापक समीक्षा करें X, 72 घंटे में रिपोर्ट पेश करने का आदेशमहिंद्रा समूह के CEO अनिश शाह का जरूरी संदेश: बड़ा सोचो, कम करो लेकिन उसे अच्छे से क्रियान्वित करोAdani Total ने घटाई CNG और PNG की कीमतें, आम उपभोक्ताओं को मिलेगी सीधी राहतछोटे निर्यातकों को बड़ी राहत: सरकार ने ₹7,295 करोड़ का निर्यात सहायता पैकेज और ऋण गारंटी योजना का किया ऐलानदेवयानी-सफायर के विलय को मिली मंजूरी, भारत में केएफसी-पिज्जा हट के नेटवर्क को करेगा मजबूतसुप्रिया लाइफ साइंसेज ने अंबरनाथ में नई इकाई से विनियमित वैश्विक बाजारों में दांव बढ़ायाECMS के तहत 22 और प्रस्ताव मंजूर, इलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग में ₹41,863 करोड़ का निवेश!2026 में भारतीय विमानन कंपनियां बेड़े में 55 नए विमान शामिल करेंगी, बेड़ा बढ़कर 900 के करीब पहुंचेगाIndia manufacturing PMI: नए ऑर्डर घटे, भारत का विनिर्माण दो साल के निचले स्तर पर फिसलाभारत में ऑटो पार्ट्स उद्योग ने बढ़ाया कदम, EV और प्रीमियम वाहनों के लिए क्षमता विस्तार तेज

गिरावट के रुख में फंड प्रबंधक खरीद के मूड में

Last Updated- December 10, 2022 | 7:21 PM IST

भारतीय बाजारों में इस सप्ताह फिर से गिरावट का दौर चला। इस दौरान स्मार्ट पोर्टफोलियो का नेटवर्थ छह फीसदी गिरा। 1 सितंबर 2008 को 10 लाख रुपये से स्मार्ट पोर्टफोलियो शुरु हुआ था। इसका बेंचमार्क बीएसई 200 सूचकांक था।
तबसे पोर्टफोलियो में काफी गिरावट आई है और इसका नेटवर्थ 45 फीसदी गिरकर करीब 5 लाख 51 हजार रुपये रह गया है। बाजारों में गिरावट की वजह वैश्विक बाजारों में चल रही आर्थिक मंदी है। बहरहाल, ऐसे उतार-चढ़ाव भरे दौर में भी हमारे फंड प्रबंधकों ने बाजार के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया है।
हमारे चार फंड प्रबंधकों के पोर्टफोलियो में सबसे अधिक गिरावट 18.2 फीसदी की है, जबकि सबसे कम सिर्फ 0.8 फीसदी की है। पिछले सप्ताह हमारे फंड प्रबंधक काफी सक्रिय रहे और तीन ने तो 1.66 लाख रुपये के शेयर खरीदे।
एक फंड प्रबंधक ने 68 हजार रुपये के शेयर बेचे। पिछले सप्ताह कुल 29 सौदे किये गये। इनमें से 13 खरीद के और बाकी बिकवाली के थे।
 
इस तरह पूरे सप्ताह में फंड प्रबंधकों ने 98 हजार रुपये की शुद्ध खरीद की। सप्ताह के दौरान जहां बेंचमार्क सूचकांक 6 फीसदी गिरा, वहीं हमारे फंड प्रबंधकों के रिटर्न में 0 से 2 फीसदी की गिरावट आई।
कश्यप पुजारा
फंड प्रबंधक, एनम डायरेक्ट
कश्यप पुजार पिछले सप्ताह आक्रामक खरीददार रहे। उन्होंने कुल पांच सौदे किये जिनमें एक बिकवाली का था। उन्होंने 1.59 लाख रुपये के शेयर खरीदे, जबकि 25 हजार के शेयर बेचे। 

इस तरह उन्होंने 1.33 लाख का निवेश किया। उन्होंने सन फार्मा का एकमात्र बिकवाली का सौदा किया और 3 फीसदी का मामूली नुकसान उठाया।
दूसरी तरफ आक्रामक खरीद करते हुए उन्होंने अपने पोर्टफोलियो में रिलांयस, पंजाब नेशनल बैंक और सेसा गोवा के शेयर जोड़े। पुजारा का नेटवर्थ अब 8.27 लाख रुपये है जिसमें से उन्होंने पचास फीसदी से अधिक रकम शेयरों में लगा रखी है। शेष 4.08 रुपये उनके पास नकद है।
सदानंद शेट्टी
उपाध्यक्ष, कोटक सिक्योरिटीज
सदानंद शेट्टी ने पिछले सप्ताह पांच सौदे कि ये जिनमें से तीन बिकवाली के थे। इसके बावजूद उन्होंने 11 हजार रुपये के शेयरों की शुद्ध खरीद की। उन्होंने 27 हजार रुपये के शेयर खरीदे और 15 हजार रुपये के बेचे।
उन्होंने पीरामल हेल्थकेयर में अपने निवेश से 7.5 फीसदी का मुनाफा बुक किया। हालांकि उनको एचडीआईएल में निवेश से 52 फीसदी से अधिक घाटा है। 

शेट्टी ने अपने पोर्टफोलियो में पावर फाइनेंस जोड़ा जबकि मारुति में उन्होंने एवरेज किया। उनका नेटवर्थ 13 फीसदी की गिरावट के साथ 8.69 लाख रुपये है जबकि उनके पास 5.64 लाख रुपये नकद है।
आनंद अग्रवाल
फंड प्रबंधक, रिलांयस मनी
आनंद अग्रवाल पिछले सप्ताह सबसे सक्रिय रहे। उन्होंने कुल 16 सौदे किये। इनमें से सबसे ज्यादा ग्यारह बिकवाली के थे। उन्होंने 1.41 लाख रुपये के शेयर खरीदे और 2.09 लाख रुपये के शेयर बेचे। अग्रवाल ने जितने भी शेयर बेचे उनसे उनको 5 से 25 फीसदी का घाटा हुआ।
उन्होंने एक्सिस बैंक, बलरामपुर चीनी और रिलांयस कम्युनिकेशन्स के शेयर बेच दिये और ओएनजीसी व भारती एयरटेल के शेयर खरीद लिये। अग्रवाल का नेटवर्थ अब 8.18 लाख रुपये है जिसमें से उनके पास 6.26 लाख रुपये नकद है।
अमर अंबानी
उपाध्यक्ष (रिसर्च) इंडिया इन्फोलाइन
अमर अंबानी पिछले दो सप्ताह से बाजार में सक्रिय नहीं थे। पिछले सप्ताह भी उन्होंने महज तीन सौदे किये। उन्होंने 5 फीसदी का घाटा उठाकर सन फार्मा बेच दिया और इस शेयर का दाम गिरने पर फिर से खरीद लिया। 

उन्होंने अपने पोर्टफोलियो में हिन्दुस्तान यूनीलीवर जोड़ा। उन्होंने शुद्ध 22 हजार रुपये की खरीददारी की। पिछले सप्ताह के अंत में अंबानी का नेटवर्थ 9.92 लाख रुपये था। इसमें 9.25 लाख रुपये नकद है।

First Published - March 8, 2009 | 10:47 PM IST

संबंधित पोस्ट