facebookmetapixel
विकसित भारत 2047 के लिए सरकारी बैंक बनाएंगे वैश्विक रणनीति, मंथन सम्मेलन में होगी चर्चाE20 पेट्रोल विवाद पर बोले नितिन गडकरी, पेट्रोलियम लॉबी चला रही है राजनीतिक मुहिमभारत को 2070 तक नेट जीरो हासिल करने के लिए 10 लाख करोड़ डॉलर के निवेश की जरूरत: भूपेंद्र यादवGoogle लाएगा नया फीचर: ग्रामीण और शहरी दर्शकों को दिखेगा अलग-अलग विज्ञापन, ब्रांडों को मिलेगा फायदाअब ALMM योजना के तहत स्वदेशी सोलर सेल, इनगोट और पॉलिसिलिकन पर सरकार का जोर: जोशीRupee vs Dollar: रुपया 88.44 के नए निचले स्तर पर लुढ़का, एशिया की सबसे कमजोर करेंसी बनीब्याज मार्जिन पर दबाव के चलते FY26 में भारतीय बैंकों का डिविडेंड भुगतान 4.2% घटने का अनुमान: S&PGST दरों में कटौती पर उलझन, बिना बिके स्टॉक की कीमतें घटाने पर कंपनियों की चिंताजैव ईंधन के वैश्विक बाजार पर भारत की नजर, चीनी उद्योग को निर्यात बढ़ाने का बड़ा मौका; सरकार ने दिए संकेतआरक्षण के भंवर में फंसा महाराष्ट्र, ओबीसी संगठनों में नाराजगी

गिरावट के रुख में फंड प्रबंधक खरीद के मूड में

Last Updated- December 10, 2022 | 7:21 PM IST

भारतीय बाजारों में इस सप्ताह फिर से गिरावट का दौर चला। इस दौरान स्मार्ट पोर्टफोलियो का नेटवर्थ छह फीसदी गिरा। 1 सितंबर 2008 को 10 लाख रुपये से स्मार्ट पोर्टफोलियो शुरु हुआ था। इसका बेंचमार्क बीएसई 200 सूचकांक था।
तबसे पोर्टफोलियो में काफी गिरावट आई है और इसका नेटवर्थ 45 फीसदी गिरकर करीब 5 लाख 51 हजार रुपये रह गया है। बाजारों में गिरावट की वजह वैश्विक बाजारों में चल रही आर्थिक मंदी है। बहरहाल, ऐसे उतार-चढ़ाव भरे दौर में भी हमारे फंड प्रबंधकों ने बाजार के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया है।
हमारे चार फंड प्रबंधकों के पोर्टफोलियो में सबसे अधिक गिरावट 18.2 फीसदी की है, जबकि सबसे कम सिर्फ 0.8 फीसदी की है। पिछले सप्ताह हमारे फंड प्रबंधक काफी सक्रिय रहे और तीन ने तो 1.66 लाख रुपये के शेयर खरीदे।
एक फंड प्रबंधक ने 68 हजार रुपये के शेयर बेचे। पिछले सप्ताह कुल 29 सौदे किये गये। इनमें से 13 खरीद के और बाकी बिकवाली के थे।
 
इस तरह पूरे सप्ताह में फंड प्रबंधकों ने 98 हजार रुपये की शुद्ध खरीद की। सप्ताह के दौरान जहां बेंचमार्क सूचकांक 6 फीसदी गिरा, वहीं हमारे फंड प्रबंधकों के रिटर्न में 0 से 2 फीसदी की गिरावट आई।
कश्यप पुजारा
फंड प्रबंधक, एनम डायरेक्ट
कश्यप पुजार पिछले सप्ताह आक्रामक खरीददार रहे। उन्होंने कुल पांच सौदे किये जिनमें एक बिकवाली का था। उन्होंने 1.59 लाख रुपये के शेयर खरीदे, जबकि 25 हजार के शेयर बेचे। 

इस तरह उन्होंने 1.33 लाख का निवेश किया। उन्होंने सन फार्मा का एकमात्र बिकवाली का सौदा किया और 3 फीसदी का मामूली नुकसान उठाया।
दूसरी तरफ आक्रामक खरीद करते हुए उन्होंने अपने पोर्टफोलियो में रिलांयस, पंजाब नेशनल बैंक और सेसा गोवा के शेयर जोड़े। पुजारा का नेटवर्थ अब 8.27 लाख रुपये है जिसमें से उन्होंने पचास फीसदी से अधिक रकम शेयरों में लगा रखी है। शेष 4.08 रुपये उनके पास नकद है।
सदानंद शेट्टी
उपाध्यक्ष, कोटक सिक्योरिटीज
सदानंद शेट्टी ने पिछले सप्ताह पांच सौदे कि ये जिनमें से तीन बिकवाली के थे। इसके बावजूद उन्होंने 11 हजार रुपये के शेयरों की शुद्ध खरीद की। उन्होंने 27 हजार रुपये के शेयर खरीदे और 15 हजार रुपये के बेचे।
उन्होंने पीरामल हेल्थकेयर में अपने निवेश से 7.5 फीसदी का मुनाफा बुक किया। हालांकि उनको एचडीआईएल में निवेश से 52 फीसदी से अधिक घाटा है। 

शेट्टी ने अपने पोर्टफोलियो में पावर फाइनेंस जोड़ा जबकि मारुति में उन्होंने एवरेज किया। उनका नेटवर्थ 13 फीसदी की गिरावट के साथ 8.69 लाख रुपये है जबकि उनके पास 5.64 लाख रुपये नकद है।
आनंद अग्रवाल
फंड प्रबंधक, रिलांयस मनी
आनंद अग्रवाल पिछले सप्ताह सबसे सक्रिय रहे। उन्होंने कुल 16 सौदे किये। इनमें से सबसे ज्यादा ग्यारह बिकवाली के थे। उन्होंने 1.41 लाख रुपये के शेयर खरीदे और 2.09 लाख रुपये के शेयर बेचे। अग्रवाल ने जितने भी शेयर बेचे उनसे उनको 5 से 25 फीसदी का घाटा हुआ।
उन्होंने एक्सिस बैंक, बलरामपुर चीनी और रिलांयस कम्युनिकेशन्स के शेयर बेच दिये और ओएनजीसी व भारती एयरटेल के शेयर खरीद लिये। अग्रवाल का नेटवर्थ अब 8.18 लाख रुपये है जिसमें से उनके पास 6.26 लाख रुपये नकद है।
अमर अंबानी
उपाध्यक्ष (रिसर्च) इंडिया इन्फोलाइन
अमर अंबानी पिछले दो सप्ताह से बाजार में सक्रिय नहीं थे। पिछले सप्ताह भी उन्होंने महज तीन सौदे किये। उन्होंने 5 फीसदी का घाटा उठाकर सन फार्मा बेच दिया और इस शेयर का दाम गिरने पर फिर से खरीद लिया। 

उन्होंने अपने पोर्टफोलियो में हिन्दुस्तान यूनीलीवर जोड़ा। उन्होंने शुद्ध 22 हजार रुपये की खरीददारी की। पिछले सप्ताह के अंत में अंबानी का नेटवर्थ 9.92 लाख रुपये था। इसमें 9.25 लाख रुपये नकद है।

First Published - March 8, 2009 | 10:47 PM IST

संबंधित पोस्ट