Tata AIA Life इंश्योरेंस ने पिछले वित्त वर्ष के लिए अपने भागीदार पॉलिसीहोल्डर्स को 1,183 करोड़ रुपये के डिविडेंड भुगतान की घोषणा की है जो एक साल पहले की तुलना में 37 फीसदी अधिक है।
टाटा समूह की बीमा कंपनी ने कहा कि उसकी तरफ से दिया गया यह अब तक का सबसे अधिक डिविडेंड है। इसके पहले वित्त वर्ष 2021-22 के लिए कंपनी ने 861 करोड़ रुपये का डिविडेंड भुगतान किया था।
Tata AIA Life इंश्योरेंस के अध्यक्ष एवं मुख्य वित्त अधिकारी समित उपाध्याय ने कहा कि उसके 7,49,229 पॉलिसीहोल्डर्स वित्त वर्ष 2022-23 के लिए घोषित डिविडेंड के हकदार हैं। उन्होंने कहा कि गत 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष में कंपनी की शुद्ध आय कई गुना बढ़कर 506 करोड़ रुपये हो गई जबकि उसके एक साल पहले यह सिर्फ 71 करोड़ रुपये थी।