facebookmetapixel
35% गिर सकता है ये सरकारी Railway Stock! ब्रोकरेज का दावा, वैल्यूएशन है महंगाक्या सोने की बढ़ती कीमतें आने वाली महंगाई का संकेत दे रही हैं? एक्सपर्ट ने दिया बड़ा संकेतPhysicsWallah या Emmvee या Tenneco! किस IPO में पैसा लगाने रहेगा फायदेमंद, जान लेंPhysicsWallah IPO: सब्सक्राइब करने का आखिरी मौका, जानें GMP और ब्रोकरेज का नजरियाGold and Silver Price Today: सोना ₹1.26 लाख के पार, चांदी ₹1.64 लाख के करीब; दोनों मेटल में जोरदार तेजीएमएसएमई का सरकार से एनपीए नियमों में बड़े संशोधन का आग्रह, 90 से 180 दिन की राहत अवधि की मांगएनएफआरए में कार्य विभाजन पर विचार, सरकार तैयार कर रही नई रूपरेखाकोयले से गैस भी बनाएगी NTPCलालकिले के धमाके का असर! विदेशियों की बुकिंग पर दबाव, लेकिन उद्योग बोले– असर होगा सिर्फ कुछ दिनों काअल्ट्राटेक से अदाणी तक: रद्द खदानों पर कंपनियों को राहत, सरकार ने शुरू की अंतिम मुआवजा प्रक्रिया

बेहतर हालत में हैं स्मार्ट पोर्टफोलियो

Last Updated- December 08, 2022 | 2:02 AM IST

शेयर बाजार में सुधार आने के बाद पिछले सप्ताह सभी चारों फंड मैनेजरों के पोर्टफोलियो में भी सुधार आया।


1 सितंबर, 2008 से बीएसई 200 का बेंचमार्क अब तक 35.7 फीसदी गिर गया। इस दौरान अमर अंबानी का पोर्टफोलियो फायदे में आ गया। बाकी तीन फंड मैनेजरों के पोर्टफोलियो ने भी बेंचमार्क की तुलना में ठीक प्रदर्शन किया है।

बीते सप्ताह बाजार में गिरावट और बढ़त के दौरान सभी चारों फंड मैनेजर पूरी तरह सक्रिय रहे। इस दौरान जहां सदानंद शेट्टी ने काफी कारोबार किया, वहीं आनंद अग्रवाल और अमर अंबानी ने भी कुछ खरीदारी की। पिछले सप्ताह शेट्टी ने तकरीबन एक लाख रुपये के शेयर अपने पोर्टफोलियो में शामिल किए। इसी तरह अंबानी ने भी एक लाख रुपये का निवेश किया।

रिकवरी का समय
कश्यप पुजारा
फंड मैनेजर
एनम डायरेक्ट

पिछले सप्ताह कश्यप पुजारा की कारोबारी गतिविधियां धीमी रहीं। उन्होंने सिर्फ स्टरलाइट के 100 शेयरों की खरीद की। हालांकि बेंचमार्क की तरह उनके पोर्टफोलियो में काफी सुधार आया। बेंचमार्क इंडेक्स 10.4 फीसदी बढ़ा। उनका नेट वर्थ में 24 अक्टूबर तक 27.5 फीसदी  तक का घाटा था जो थोड़ा कम होकर 17.9 फीसदी रह गया। हालांकि घाटा अब भी है। 

सेंचुरी टेक्स्टाइल्स और रिलायंस कम्युनिकेशंस में उनको क्रमश: 51.4 फीसदी और 41 फीसदी घाटा है जो उनके पोर्टफोलियो पर विपरीत असर चाल रहा है। लेकिन स्टरलाइट में एवरेजिंग से उन्हें अपना कुछ नुकसान कम करने में मदद मिली। उन्होंने स्टरलाइट के 100 शेयर 19,250 रुपये में खरीदे थे, जिनकी  कीमत अब 28,200 रुपये हो जाने से उन्हें 47 फीसदी का अच्छा रिटर्न मिला है।

बैंकिंग में बढ़त
आनंद अग्रवाल
फंड मैनेजर
रिलायंस मनी

आनंद अग्रवाल की ज्यादातर गतिविधियां पिछले सप्ताह बैंकिंग क्षेत्र से जुड़ी रहीं। उन्होंने सप्ताह के शुरू में ऐक्सिस बैंक के 10 और आईसीआईसीआई बैंक के 25 शेयर खरीदे। सप्ताह के अंत में उन्होंने एचडीएफसी के 20 और ऐक्सिस बैंक के 50 शेयर बेच दिए। इन कारोबारी गतिविधियों के अलावा उन्होंने भारती एयरटेल के भी 25 शेयर बेचे।

उनका पोर्टफोलियो अभी भी 20 फीसदी नीचे बना हुआ है और उनके पास 5 लाख रुपये की नकदी अभी भी मौजूद है। जेट एयरवेज, डेक्कन एविएशन और रिलायंस कम्युनिकेशंस में उनको  क्रमश: 68.5 फीसदी (1.02 लाख रुपये), 58 फीसदी (0.23 लाख रुपये) और 42.8 फीसदी (0.33 लाख रुपये) का नुकसान हुआ जिससे उनके पोर्टफोलियो में घाटा दिखता है।

ब्लूचिप पर भरोसा
सदानंद शेट्टी
उपाध्यक्ष
कोटक सिक्योरिटीज

सदानंद शेट्टी पहले की तरह पिछले सताह भी सक्रिय रहे। उन्होंने पिछले सप्ताह 31 सौदे किए जिनमें 17 में उन्होंने खरीद की। उन्होंने एक लाख रुपये का निवेश किया। उनके पोर्टफोलियो में शामिल 11 में से 8 शेयर ऐसे हैं जिनसे उनको फायदा है।

उन्होंने ज्यादातर खरीद प्रमुख कंपनियों के शेयरों में की। उन्होंने एचडीएफसी, लार्सन ऐंड टुब्रो, भारती एयरटेल, बीएचईएल, केयर्न इंडिया और हीरो होंडा के शेयर खरीदे, वहीं आईसीआईसीआई बैंक और ल्युपिन में उन्होंने एवरेज किया। उन्होंने ग्लेनमार्क फार्मा, यूनाइटेड फॉस्फोरस और एवरेस्ट कैंटो के शेयर बेच दिए।

फायदे में रहे
अमर अंबानी
उपाध्यक्ष (रिसर्च)
इंडिया इन्फोलाइन

एक सप्ताह पहले रिलायंस के शेयर खरीदने के बाद अमर अंबानी ने पिछले सप्ताह ‘मुहूर्त डे’ पर टेक महिन्द्रा, भारती एयरटेल और यूनियन बैंक जैसी कंपनियों में भी खरीदारी की। उनके सभी शेयर उन्हें फाटयदा दे रहे हैं। रिलायंस का शेयर उन्हें 37.3 फीसदी की अच्छी रिटर्न दे रहा है। इसी तरह भारती एयरटेल भी खरीद कीमत के बाद 14.5 फीसदी की बढ़त बना चुका है।

उनकी इस खरीदारी के बाद उनका पोर्टफोलियो 0.5 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 10.05 लाख रुपये पर पहुंच गया है। पिछले हफ्ते इसमें 1.28 फीसदी का घाटा था पर इस हफ्ते उनका पोर्टफोलियो फायदे में है।

First Published - November 2, 2008 | 9:47 PM IST

संबंधित पोस्ट