कहते हैं विश्लेषक

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 09, 2022 | 9:12 PM IST

पीएसएल


सिफारिश: 92 रुपये
मौजूदा भाव: 77.5 रुपये
लक्ष्य: उपलब्ध नहीं
ब्रोकरेज: एडेलवाइस सिक्योरिटीज

पीएसएल के पास 11 लाख टन पाइपलाइन उत्पादन की घरेलू क्षमता है। एचएसएडब्लू में वृहत क्षमता कंपनी को अधिक क्षमताओं वाले टेंडर के लिए बोली लगाने के योग्य बनाती है। इसके अलावा कंपनी की घरेलू क्षमता क्षेत्रवार ढंग से बढ़ रही है।

इससे कंपनी को मालभाड़े में लाभ मिल रहा है। परिवहन खर्च पाइपलाइन की लागत का 20 से 25 फीसदी है। अमेरिका में पीएसएल के यूएस मिल को दूसरी कंपनियों की तुलना में स्थानीयता का लाभ मिल रहा है। कंपनी के पास 12 से 15 महीनों के लिए उत्पादन का ऑर्डर है।

कंपनी की ऑर्डर बुक बेहतर स्थिति में है। कंपनी अमेरिका में 15 लाख टन अतिरिक्त क्षमता हासिल करने के लिए संयंत्र लगाने जा रही है। अमेरिका में एचएसएडब्लू संयंत्र बन कर तैयार है और एपीआई से मंजूरी के इंतजार में है।

लार्सन ऐंड टुब्रो

सिफारिश: 854 रुपये
मौजूदा भाव: 720.1 रुपये
लक्ष्य: 884 रुपये
ब्रोकरेज: मोतीलाल ओसवाल सिक्योरिटीज


लार्सन ऐंड टुब्रो (एलऐंडटी) को अब तक परिचालन में कोई खास चुनौतियां नहीं देखने को मिली हैं, पर इस शोध कंपनी को लगता है कि धातुखनिज (8 से 9 फीसदी ठेके बुक), हवाईअड्डा (11 फीसदी) और अचल संपत्ति (6 फीसदी) क्षेत्रों की परियोजनाओं में विलंब देखने को मिल सकता है।

धातु क्षेत्र में कंपनी के पास 4,400 करोड़ रुपये की परियोजना है और मांग में आई कमी और वित्त मिलने में हो रही मुश्किलों को देखते हुए इनमें विलंब की आशंका नजर आ रही है। वहीं मुंबई और दिल्ली की हवाईअड्डा परियोजनाओं में भी कंपनी के सामने कई मुश्किलें हैं।

जैसे कि कंपनी को वित्तीय संबंधी दिक्कतें तो उठानी ही पड़ रही हैं, हवाई यात्रियों की संख्या में इजाफे की दर भी घटी है। वित्त वर्ष 2009 के लिए क्षमता विस्तार में निवेश की संभावना घटाकर 2,000 करोड़ रुपये से 1,500 करोड़ रुपये कर दी गई है।

एलऐंडटी मौजूदा संपत्तियों के आधार पर क्षमता का पूरा इस्तेमाल करने की कोशिशों में जुटी हुई है। उम्मीद है कि कंपनी का समेकित ईपीएस वित्त वर्ष 2009 में 52.6 रुपये, वित्त वर्ष 2010 में 57.4 रुपये और वित्त वर्ष 2011 में 60.8 रुपये रहेगा। कंपनी का लक्षित मूल्य 884 रुपये है।

बैंक ऑफ इंडिया

सिफारिश: 294 रुपये
मौजूदा भाव: 280.15 रुपये
लक्ष्य: 417 रुपये
ब्रोकरेज: यूएलजेके सिक्योरिटीज


वित्त वर्ष 2009 की पहली छमाही में बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई) का ऋण 25 फीसदी की दर से बढ़ा है। बैंक छोटे और मझोले उद्यमों (एसएमई) पर अधिक ध्यान केंद्रित कर रही है। बैंक के कुल ऋण में एसएमई क्षेत्र की हिस्सेदारी 18 फीसदी के करीब है।

एसएमई क्षेत्र के अलावा कारोबारी जगत को दिया गया ऋण 44 फीसदी और रिटेल क्षेत्र को दिया गया ऋण 17 फीसदी है। आर्थिक मंदी और कमजोर पड़ रही कारोबारी गतिविधियों की वजह से बैंक की संपत्ति विकास पर भी असर पड़ने की आशंका है।

बैंक की कुल आय में ब्याज से इतर होने वाली आय की हिस्सेदारी 31 फीसदी के करीब है और ब्रोकरों का मानना है कि इसमें वित्त वर्ष 2008 से वित्त वर्ष 2010 के बीच 10.2 फीसदी की चक्रवृद्धि दर से बढ़ोतरी होगी। वित्त वर्ष 2008 में इसमें 30 फीसदी की दर से बढ़ोतरी हुई थी और इस लिहाज से यह काफी कम है।

बैंक का लक्ष्य सीएएसए स्तर में 35 फीसदी बढ़ोतरी का है, पर इसके अगले दो सालों तक 30 फीसदी रहने का अनुमान है। वित्त वर्ष 2009 से वित्त वर्ष 2010 के बीच ऋण से होने वाली कमाई में 9.3 फीसदी-9.1 फीसदी की बढ़ोतरी होने की उम्मीद है जबकि इसी अवधि में जमा खर्च 6.3 फीसदी-5.7 फीसदी रहने की संभावना है।

सन फार्मा

सिफारिश: 1,041 रुपये
मौजूदा भाव: 1,100.8 रुपये
लक्ष्य: 1,469 रुपये
ब्रोकरेज: शेयरखान


सन फार्मा ने टारो को खरीदने के लिए एक संशोधित कीमत पेश की थी, जिसे टारो ने खारिज कर दिया था और इस वजह से अधिग्रहण के मसले पर दोनों कंपनियों के बीच गतिरोध जारी है।

ब्रोकरेज कंपनी को उम्मीद है कि अधिग्रहण के मूल समझौते को लागू कराने के लिए इजरायली उच्चतम न्यायालय के हस्तक्षेप या टारो के टेंडर प्रस्ताव अथवा

टारो की अपेक्षा के अनुरूप 10.25 डॉलर के करीब की सन की संशोधित बोली या सन का अधिग्रहण की बातचीत से बाहर निकलना और उसके बाद भी टारो में प्रमुख हिस्सेदार बने रहना जैसी घटनाएं ही अधिग्रहण का भविष्य तय करेंगी।

उम्मीद है कि सन वित्तीय वर्ष 2009 की तीसरी तिमाही में अपने राजस्व में 30.5 फीसदी की बढ़ोतरी हासिल करेगी। इसकी वजह कंपनी के घरेलू कारोबार में 19 फीसदी की बढ़ोतरी और निर्यात में 38 फीसदी की बढ़ोतरी रही है।

इंडोको रेमेडीज

सिफारिश: 121 रुपये
मौजूदा भाव: 121.65 रुपये
लक्ष्य: 204 रुपये
ब्रोकरेज: एंजेल ब्रोकिंग


इंडोको रेमेडीज का घरेलू फॉर्मूलेशन कारोबार पिछले चार वित्तीय वर्षों में 15.9 फीसदी की चक्रवृद्धि दर से बढ़ा है।

वित्त वर्ष 2009 के दौरान कंपनी के प्रदर्शन में कोई खास उतार चढ़ाव आने की उम्मीद नहीं है, पर वित्त वर्ष 2010 में कंपनी का कारोबार 10.3 फीसदी की दर से बढ़ने की संभावना है।

First Published : January 11, 2009 | 9:28 PM IST