नई जीवन बीमा कंपनी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 5:45 AM IST

देश के दो राष्ट्रीयकृत बैंकों केनरा और ऑरिएन्टल बैंक ऑफ कामर्स ने एचएसबीसी इंश्योरेंस के एशिया प्रशांत क्षेत्र के साथ मिलकर एक जीवन बीमा कंपनी लॉन्च की है।


वित्त मंत्री पी.चिदंबरम ने कंपनी की पहली आठ पॉलिसियां अंडर-प्रिविलेज्ड बच्चों को सौंपी है। इस नई कंपनी का मुख्यालय गुड़गांव में होगा,जबकि कंपनी कुल 325 करोड़ रुपये पर कैपिटलाइज्ड हुई है।

इसमें सबसे ज्यादा हिस्सेदारी कैनरा बैंक का है जो 51 फीसदी का है जबकि, एचएसबीसी और ओबीसी की हिस्सेदारी क्रमश:26 फीसदी और 23 फीसदी है। कंपनी ने शुरूआत करते हुए कुल 8 विभिन्न प्रकार की पॉलिसियां लांच की हैं।

First Published : June 16, 2008 | 10:32 PM IST