देश के दो राष्ट्रीयकृत बैंकों केनरा और ऑरिएन्टल बैंक ऑफ कामर्स ने एचएसबीसी इंश्योरेंस के एशिया प्रशांत क्षेत्र के साथ मिलकर एक जीवन बीमा कंपनी लॉन्च की है।
वित्त मंत्री पी.चिदंबरम ने कंपनी की पहली आठ पॉलिसियां अंडर-प्रिविलेज्ड बच्चों को सौंपी है। इस नई कंपनी का मुख्यालय गुड़गांव में होगा,जबकि कंपनी कुल 325 करोड़ रुपये पर कैपिटलाइज्ड हुई है।
इसमें सबसे ज्यादा हिस्सेदारी कैनरा बैंक का है जो 51 फीसदी का है जबकि, एचएसबीसी और ओबीसी की हिस्सेदारी क्रमश:26 फीसदी और 23 फीसदी है। कंपनी ने शुरूआत करते हुए कुल 8 विभिन्न प्रकार की पॉलिसियां लांच की हैं।