वित्त-बीमा

इंडियन बैंक ने ‘प्रोजेक्ट वेव’ पहल के तहत डिजिटल सेवाएं शुरू कीं

इंडियन बैंक ने नेशनल ई-गवर्नेंस सर्विसेज लिमिटेड के सहयोग से एक इलेक्ट्रॉनिक बैंक गारंटी (ई-बीजी) सेवा शुरू की है, जो पारंपरिक कागज-आधारित प्रक्रियाओं को आसान बनाएगी।

Published by
भाषा   
Last Updated- July 02, 2023 | 4:41 PM IST

सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन बैंक ने अपनी डिजिटल परिवर्तन पहल ‘प्रोजेक्ट वेव’ के तहत नई सेवाओं की शुरुआत की है। बैंक ने रविवार को यह जानकारी दी।

इसके तहत इंडियन बैंक ने नेशनल ई-गवर्नेंस सर्विसेज लिमिटेड के सहयोग से एक इलेक्ट्रॉनिक बैंक गारंटी (ई-बीजी) सेवा शुरू की है, जो पारंपरिक कागज-आधारित प्रक्रियाओं को आसान बनाएगी।

बैंक ने एक बयान में कहा कि इस कदम से बैंक गारंटी जारी करने और लाभार्थी तक पहुंचने में लगने वाला औसत समय 3-4 कार्य दिवसों से घटकर कुछ मिनट रह जाएगा। इसके अलावा अब ग्राहकों के भौतिक स्टाम्प पेपर और भौतिक हस्ताक्षर की जगह डिजिटल स्टाम्प और ई-हस्ताक्षर की सुविधा दी जाएगी।

इसके अलावा इंडियन बैंक ने वाहन ऋण लेने की प्रक्रिया को भी पूरी तरह डिजिटल कर दिया है। यह सुविधा 25 लाख रुपये तक के ऋण के लिए होगी। विज्ञप्ति में कहा गया कि हाल में चेन्नई में आयोजित एक कार्यक्रम में बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ एस एल जैन ने वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में डिजिटल सेवाओं की शुरुआत की।

First Published : July 2, 2023 | 4:41 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)