कैसे करें यूएस-64 के पैसों का इस्तेमाल

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 2:43 AM IST

यूएस-64 योजना में 8,000 करोड़ रुपये का निवेश करने वाले 13 लाख निवेशकों को भुगतान शुरू होने से आखिरकार उन्हे एक लंबे समय के बाद अपना पैसा वापस मिलने का समय आ गया।


2003 में जारी हुए इस बांड को भारतीय यूनिट ट्रस्ट(यूटीआई) की मूल यूएस-64 योजना में निवेश कर हाथ जलाने वाले निवेशकों को राहत देने वाली मानी गई थी। यूटीआई की इस योजना ने निवेशकों को गैर वाजिब रिटर्न दिया था।

अगर आप इन निवेशकों में से एक हैं और आपने यह निश्चय नहीं किया है कि इस अलाभकारी बांड को कैसे लाभ में बदला जाए। वित्तीय सलाहकार मानते हैं कि इस धन को जोखिम और अपनी उम्र को ध्यान में रखते हुए इंस्ट्रुमेंट्स में चैनलाइज किया जाए। ट्राँसेंड इंडिया के डॉयरेक्टर कार्तिक झावेरी ने बताया कि जवाबदेही और जोखिम व्यक्ति की आयु पर निर्भर करती है।

यदि आप रिटायर हैं या फिर उसकी दहलीज पर हैं तो आप सुरक्षित कदम उठाएं और धन को वहां निवेश करें जो आपकी रिटायरमेंट राशि में इजाफा करे। मासिक जरूरतों को पूरा करने के लिए आप डिबेट में निवेश कर सकते हैं।

वित्तीय योजनाकार सजग संघवी ने बताया कि अगर निवेशक को अपने निवेश का सुरक्षित रिटर्न चाहिए तो वह आरबीआई के बांड में निवेश कर सकता है। यह करमुक्त बांड 6.5 प्रतिशत रिटर्न देते हैं। यहां दूसरे करयुक्त डिबेट में भी निवेश किया जा सकता है। इसमें म्युच्युअल फंड की फ्लोटर योजनाएं अच्छी विकल्प हो सकती हैं। इनमें औसतन 7 प्रतिशत तक रिटर्न मिलता है, लेकिन यहां राशि तीन साल के लिए निवेश करनी होगी।

फ्लोटर स्कीम कार्पोरेट बांड्स, सरकारी बांड्स और खजाने में निवेश करती है। यहां ऑफर रिटर्न प्रचलित ब्याज दर के बराबर होता है। वरिष्ठ नागरिक निवेश योजना दूसरा विकल्प है। इसमें 9 प्रतिशत सालाना रिटर्न मिलता है, लेकिन यह आय कर के दायरे में आती है। यहां आपके पास मासिक आय योजना में निवेश का भी एक विकल्प है।

यहां अर्जित राशि का 10 प्रतिशत धन इक्विटी में लगाया जाता है, जो दूसरे डिबेट फंड्स की तुलना में थोड़ा बेहतर है। अगर आप 40 से ऊपर हैं और घर या कार खरीदने के अपने लक्ष्य को पूरा कर चुके हैं तो अपने धन को प्री पे और लोन्स के लिए उपयोग में लाएं।

अगर आपने अपने रिटायरमेंट की योजना पर पर्याप्त निवेश नहीं किया है तो अपने धन का एक हिस्सा इक्विटी डायवर्सिफाइड म्युच्युअल फंड्स में लगाएं, क्योंकि यहां आपको 5 से 10 वर्ष समयावधि में 15 प्रतिशत या फिर इससे अधिक रिटर्न मिलेगा। अगर आपको जोखिम लेना पसंद नहीं तो डीप डिस्काउंट बांड्स आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकते हैं।

यहां आसानी से 12 प्रतिशत रिटर्न मिल सकता है। मिसाल के तौर पर नाबार्ड भविष्य निर्माण बांड जारी किया जो 12.5 प्रतिशत रिटर्न का आश्वासन दे रहा है। यह ध्यान रहे कि निवेश की गई कुल राशि आपको योजना पूरी होने के बाद ही मिलेगा। एंजल ब्रोकिंग के कार्यकारी निदेशक हितुंग्शु देबनाथ कहते हैं कि अगर आपकी आर्थिक स्थिति बेहद अच्छी है तो आप उम्र के इस पड़ाव में एक अच्छी वेकेशन की योजना बना सकते हैं।

यूएस-64 में निवेश करने वाले या फिर नामित नौजवान जो अपने कैरियर के शुरुआती चरण में हैं यह राशि इक्विटी फंड या फिर ब्लू चिप स्टॉक में निवेश कर सकते हैं। यह ध्यान में रखते हुए कि शेयर बाजार में इन दिनों जमकर उतार-चढ़ाव आ रहे हैं ।

कैसा हो निवेश

रिटायर्ड या रिटायर होने वाले लोग इस पैसे को 6.5 फीसदी वाले रिजर्व बैंक के बांड्स मे डाल सकते हैं जिसका रिटर्न टैक्स फ्री है। इसके अलावा वे मंथली इनकम प्लान या फिर कुछ पैसा इक्विटी डाइवर्सि-फाइड फंड में डाल सकते हैं
40 साल से ऊपर के लोग अपने लोन चुका सकते हैं, इसके अलावा इक्विटी डाइवर्सिफाइड फंड और डीप डिस्काउंट बांड में पैसा डाल सकते हैं

First Published : May 30, 2008 | 10:18 PM IST