वित्त-बीमा

HDFC Life पॉलिसीधारकों को देगी 3,722 करोड़ रुपये का बोनस

बोनस की कुल रकम में से 2,798 करोड़ रुपये का वितरण मौजूदा वित्त वर्ष की पॉलिसी में वितरित किया जाएगा, या तो परिपक्वता बोनस या नकद बोनस के तौर पर।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- May 15, 2024 | 10:06 PM IST

निजी क्षेत्र की बीमा कंपनी एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस (HDFC Life Insurance) ने बुधवार को अब तक का सबसे ज्यादा 3,722 करोड़ रुपये के बोनस की घोषणा की, जो पार्टिसिपेटिंग प्लान वाले 22.23 लाख पॉलिसीधारकों को मिलेगा।

इसके तहत बीमा कंपनियां लाभ का फायदा पॉलिसीधारकों को बोनस के रूप में देती है। ये प्लान पॉलिसीधारकों को कंपनी के लाभ में साझेदारी का हक देते हैं, जो बीमा कंपनी व पॉलिसीधारकों के बीच आपसी साझेदारी को प्रतिबिंबित करता है।

बोनस की कुल रकम में से 2,798 करोड़ रुपये का वितरण मौजूदा वित्त वर्ष की पॉलिसी में वितरित किया जाएगा, या तो परिपक्वता बोनस या नकद बोनस के तौर पर। वहीं बाकी बोनस का भुगतान भविष्य में पॉलिसी की परिपक्वता, मौत या पॉलसी के समर्पण पर होगा।

First Published : May 15, 2024 | 9:45 PM IST