facebookmetapixel
AI आधारित कमाई और विदेशी निवेश पर जोर, ASK ने बाजार आउटलुक में दी दिशाSEBI ने छोटे मूल्य में जीरो-कूपन बॉन्ड जारी करने की दी अनुमति, ₹1000 से कम में खरीद सकते हैं निवेशकसोने-चांदी की तेजी से पैसिव फंडों की हिस्सेदारी बढ़ी, AUM 17.4% पर पहुंचाSEBI की नई फीस नीति से एएमसी शेयरों में जबरदस्त तेजी, HDFC AMC का शेयर 7% तक चढ़ाक्या सच में AI से जाएंगी नौकरियां? सरकार का दावा: जितनी नौकरी जाएगी, उससे ज्यादा आएगीइच्छामृत्यु याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सख्त: 13 जनवरी को अभिभावकों से बातचीत करेगा न्यायालयमनरेगा की विदाई, ‘वीबी जी राम जी’ की एंट्री: लोकसभा में नया ग्रामीण रोजगार कानून पासप्रदूषण बढ़ने के बाद दिल्ली में बिना PSU ईंधन पर रोक, पेट्रोल पंपों पर लंबी कतारें और सख्त जांच शुरूभारत-ओमान के बीच समुद्री सहयोग मजबूत, सुरक्षा और व्यापार को लेकर साझा विजन पर सहमतिभारत-ओमान CEPA पर हस्ताक्षर: खाड़ी में भारत की रणनीतिक पकड़ और व्यापार को नई रफ्तार

HDFC बैंक व डाइनर्स की नजर B2B कारोबार पर

HDFC बैंक के 1.8 करोड़ क्रेडिट कार्ड प्रचलन में हैं और यह भारत में क्रेडिट कार्ड जारी करने वाला सबसे बड़ा बैंक है, जिससे महीने में करीब 40,000 करोड़ रुपये खर्च किए जाते हैं।

Last Updated- September 17, 2023 | 10:27 PM IST
HDFC Bank-Diners Club eyes B2B space to grow credit card business

देश में सबसे ज्यादा क्रेडिट कार्ड जारी करने वाले एचडीएफसी बैंक ने अपना कारोबार बढ़ाने के लिए डाइनर्स क्लब एसोसिएशन के साथ वाणिज्यक व्यय बढ़ाने को लक्ष्य बनाया है।

एचडीएफसी बैंक के 1.8 करोड़ क्रेडिट कार्ड प्रचलन में हैं और यह भारत में क्रेडिट कार्ड जारी करने वाला सबसे बड़ा बैंक है, जिससे महीने में करीब 40,000 करोड़ रुपये खर्च किए जाते हैं।

एचडीएफसी बैंक में भुगतान कारोबार, कंज्यूमर फाइनैंस, टेक्नोलॉजी और डिजिटल बैंकिंग के कंट्री हेड पराग राव ने कहा कि खुदरा या व्यक्तिगत क्षेत्र के अलावा भारत में बिजनेस टु बिजनेस क्रेडिट कार्ड के लिए भी तेजी से अवसर बढ़ रहा है।

राव ने बिजनेस स्टैंडर्ड से कहा, ‘बी2बी से हमारा आशय है कि सरकार या संस्थान कार्ड से व्यय करें। क्रेडिट कार्ड धारक छोटे व मझोले कारोबारी आपूर्तिकर्ताओं को क्रेडिट कार्ड से भुगतान करें, जो बहुत बड़ा क्षेत्र है। अवसर के हिसाब से देखें तो यह खुदरा क्षेत्र के बराबर का क्षेत्र है।’

डाइनर क्लब की कंपनी डिस्कवर फाइनैंसियल सर्विसेज के अंतरराष्ट्रीय बाजार के प्रमुख और सीनियर वाइस प्रेसीडेंट रिकॉर्डो लेइते के साथ संयुक्त बातचीत के दौरान उन्होंने यह जानकारी दी। लेइते ने कहा कि एचडीएफसी बैंक पोर्टफोलियो में न सिर्फ वृद्धि न सिर्फ उपभोक्ता और को ब्रांडों की ओर से जारी रहेगी बल्कि वाणिज्यिक भुगतान की ओर से बी2बी स्पेस में भी तेजी आएगी।’ एचडीएफसी बैंक और डाइनर्स के बीच 10 साल के लिए समझौता है। एचडीएफसी एक मात्र भारतीय बैंक है, जो डाइनर्स के साथ जुड़ा है।

लेइते ने कहा कि हमारी योजना डाइनर्स क्लब पोर्टफोलियो में वृद्धि जारी रखना है। हमने मैरियट के साथ को ब्रांडेड कार्ड की घोषणा की है, जो डाइनर्स क्लब ब्रांड हैं।

पिछले महीने एचडीएफसी बैंक ने मैरियट इंटरनैशनल के ट्रैवल प्रोग्राम मैरियट बोनवाय से हाथ मिलाया था और मैरियट बोनवाय एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड शुरू किया था। इसे देश का पहला को ब्रांडेड होटल क्रेडिट कार्ड बताया गया था।

First Published - September 17, 2023 | 10:27 PM IST

संबंधित पोस्ट