देश में सबसे ज्यादा क्रेडिट कार्ड जारी करने वाले एचडीएफसी बैंक ने अपना कारोबार बढ़ाने के लिए डाइनर्स क्लब एसोसिएशन के साथ वाणिज्यक व्यय बढ़ाने को लक्ष्य बनाया है।
एचडीएफसी बैंक के 1.8 करोड़ क्रेडिट कार्ड प्रचलन में हैं और यह भारत में क्रेडिट कार्ड जारी करने वाला सबसे बड़ा बैंक है, जिससे महीने में करीब 40,000 करोड़ रुपये खर्च किए जाते हैं।
एचडीएफसी बैंक में भुगतान कारोबार, कंज्यूमर फाइनैंस, टेक्नोलॉजी और डिजिटल बैंकिंग के कंट्री हेड पराग राव ने कहा कि खुदरा या व्यक्तिगत क्षेत्र के अलावा भारत में बिजनेस टु बिजनेस क्रेडिट कार्ड के लिए भी तेजी से अवसर बढ़ रहा है।
राव ने बिजनेस स्टैंडर्ड से कहा, ‘बी2बी से हमारा आशय है कि सरकार या संस्थान कार्ड से व्यय करें। क्रेडिट कार्ड धारक छोटे व मझोले कारोबारी आपूर्तिकर्ताओं को क्रेडिट कार्ड से भुगतान करें, जो बहुत बड़ा क्षेत्र है। अवसर के हिसाब से देखें तो यह खुदरा क्षेत्र के बराबर का क्षेत्र है।’
डाइनर क्लब की कंपनी डिस्कवर फाइनैंसियल सर्विसेज के अंतरराष्ट्रीय बाजार के प्रमुख और सीनियर वाइस प्रेसीडेंट रिकॉर्डो लेइते के साथ संयुक्त बातचीत के दौरान उन्होंने यह जानकारी दी। लेइते ने कहा कि एचडीएफसी बैंक पोर्टफोलियो में न सिर्फ वृद्धि न सिर्फ उपभोक्ता और को ब्रांडों की ओर से जारी रहेगी बल्कि वाणिज्यिक भुगतान की ओर से बी2बी स्पेस में भी तेजी आएगी।’ एचडीएफसी बैंक और डाइनर्स के बीच 10 साल के लिए समझौता है। एचडीएफसी एक मात्र भारतीय बैंक है, जो डाइनर्स के साथ जुड़ा है।
लेइते ने कहा कि हमारी योजना डाइनर्स क्लब पोर्टफोलियो में वृद्धि जारी रखना है। हमने मैरियट के साथ को ब्रांडेड कार्ड की घोषणा की है, जो डाइनर्स क्लब ब्रांड हैं।
पिछले महीने एचडीएफसी बैंक ने मैरियट इंटरनैशनल के ट्रैवल प्रोग्राम मैरियट बोनवाय से हाथ मिलाया था और मैरियट बोनवाय एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड शुरू किया था। इसे देश का पहला को ब्रांडेड होटल क्रेडिट कार्ड बताया गया था।