सरकार कपड़ा उद्योग की समस्याओं को सुलझाएगी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 05, 2022 | 4:43 PM IST


रुपये में आई मजबूती से निर्यातकों को हो रही परेशानियों को स्वीकारते हुए सरकार ने आज कपड़ा उद्योग को भरोसा दिलाया कि वह युक्तिसंगत समस्यओं को ध्यान में रखते हुए रोजगार के और अवसर उपलब्ध कराएगी।


प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज भारतीय कपड़ा उद्योग महासंघ के स्वर्ण जयंती समारोह के अवसर पर कहा कि मुझे मालूम है कि रुपये में आई मजबूती ने हमारे निर्यातकों की कुछ मुश्किलें पैदा कर दी है।


उन्होंने कहा कि रोजगार पैदा करने के लिए हम मिलकर काम करेंगे और कपड़ा उद्योग की जायज समस्याओं को दूर करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। रुपये की मजबूती से निपटने के लिए कपड़ा क्षेत्र के पास उद्यमशीलता है।

First Published : March 19, 2008 | 12:46 AM IST