facebookmetapixel
भारी बारिश और चक्रवात मोंथा से कपास उत्पादन 2% घटने का अनुमान, आयात रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने की उम्मीदSpicejet Q2FY26 results: घाटा बढ़कर ₹635 करोड़ हुआ, एयरलाइन को FY26 की दूसरी छमाही में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीदRetail Inflation: खुदरा महंगाई अक्टूबर में घटकर कई साल के निचले स्तर 0.25% पर आई, GST कटौती का मिला फायदाGold ETFs में इनफ्लो 7% घटकर ₹7,743 करोड़ पर आया, क्या कम हो रही हैं निवेशकों की दिलचस्पी?चार्ट्स दे रहे ब्रेकआउट सिग्नल! ये 5 Midcap Stocks बना सकते हैं 22% तक का प्रॉफिट₹60 के स्मॉलकैप Metal Stock पर मिल सकता है 80% रिटर्न, ब्रोकरेज बोले – खरीदों; एंट्री का सही वक्तरूस से तेल सप्लाई रुकी तो क्या फिर बढ़ेंगे दाम? एक्सपर्ट बता रहे क्या होगा आगेHAL Q2FY26 results: पीएसयू डिफेंस कंपनी का मुनाफा 10% बढ़कर ₹1,669 करोड़, रेवेन्यू भी 11% बढ़ाAshok Leyland ने Q2 में किया धमाका! ₹9,588 करोड़ का रेवेन्यू, डिविडेंड का दिया तोहफाGemini AI विवाद में घिरा गूगल! यूजर्स की प्राइवेसी लीक करने के आरोप

बीमा कवर मान्य अस्पतालों से ही मिले

Last Updated- December 07, 2022 | 6:49 PM IST

स्वास्थ्य बीमा के लिए अस्पतालों को मान्यता देने की तैयारी हो रही है। इसके तहत बीमा कवर के लिए केवल मान्यता प्राप्त अस्पतालों से ही इलाज कराया जा सकेगा और यह मान्यता क्वालिटी काउंसिल की एक्रेडिशन कमेटी देगी।


क्वालिटी काउसिंल ऑफ इंडिया (क्यूसीआई) स्वास्थ्य बीमा की सुविधाएं प्रदान करने के लिए उन्हीं अस्पतालों को अनुमति प्रदान करना चाहता है जिसे उसने मान्यता दी हो। इसके लिए काउंसिल बीमा बाजार विनियामक यानी अगले दो दिनों में इरडा को इस बारे में एक प्रस्ताव देने जा रहा है।

एसोचैम द्वारा आयोजित मेडिकल सम्मिट के दौरान काउसिंल के महासचिव गिरधर जे ज्ञानी ने कहा कि हमारी एक्रेडिशन बॉडी (जो मान्यता देती है) इरडा को इस आशय का प्रस्ताव दे रही है जिसके तहत बीमा सुविधाओं (जिसमें इलाज और रीइंबर्समेंट शामिल है)के लिए केवल एक्रेडिटेड अस्पतालों को ही बीमाकर्ता के पैनल में शामिल किया जा सके।

उन्होने कहा कि काउसिंल का प्रस्ताव है कि इरडा अस्पतालों को 18 महीने का समय दे जिससे वे इस दौरान क्वालिटी काउंसिल से मान्यता प्राप्त कर सके और उसके बाद ही उन्हे बीमा कंपनी के पैनल में शामिल किए जाने की अनुमति हो। बाद में यह दिशा निर्देश निजी अस्पतालों पर भी लागू किए जाएंगे जिन्हें किसी लाइसेंस और सरकारी अनुमति की जरूरत नहीं होती। 

हालांकि इरडा इस तरह की शर्त रखे जाने के पक्ष में नहीं है क्योकि इससे उद्योग के भीतर काफी शोर-शराबा मच जाएगा लेकिन ज्ञानी का मानना है कि स्वास्थ्य बीमा को प्रोत्साहित करने का यही सही तरीका है। फिलहाल केवल 19 अस्पतालों को क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया की मान्यता मिली हुई है और 55 और अस्पतालों को यह मान्यता मिलने जा रही है, जिसके बाद इन्हे बीमा कंपनी के पैनल में शामिल किये जाने की योग्यता मिल सकेगी।

बीमा कंपनियां इसे बेहतर कदम के रुप में देखती हैं लेकिन उन्हें यह भी डर है कि इससे कारोबार प्रभावित हो सकता है क्योकि ग्राहक व्यापक कवर हासिल करना चाहते हैं। आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और स्वास्थ्य बीमा प्रमुख बिनय अग्रवाल के मुताबिक यह निश्चित ही एक अच्छा कदम होगा लेकिन इस शर्त को कम ही अस्पताल मानने को तैयार होंगे। यह एक मध्यम अवधि का कदम होगा।

उनके मुताबिक पहले हमे इस तरह की मान्यता प्राप्त अस्पतालों की संख्या बढ़ानी होगी जिससे कि ग्राहकों को कोई असुविधा न हो। काउंसिल ने अस्पतालों को मान्यता देने के लिए एक अलग नेशनल एक्रीडेशन बोर्ड फॉर हॉस्पिटल्स ऐंड हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स बनाया है जिससे कि इस क्षेत्र में बेहतर सुविधाएं मुहैया कराई जा सकें।

आस्ट्रेलिया और अमेरिका का उदाहरण देते हुए ज्ञानी ने कहा कि इन देशों में बीमा कंपनियां तब तक बीमा कवर नहीं दिया जाता जब तक  इलाज मान्य अस्पतालों में नहीं मिल जाता।

First Published - August 27, 2008 | 10:13 PM IST

संबंधित पोस्ट