facebookmetapixel
सेना दिवस: भैरव बटालियन ने जीता लोगों का दिल, ब्रह्मोस मिसाइल ने दिखाई अपनी ताकतX ने AI चैटबॉट ग्रोक से महिलाओं और बच्चों की अश्लील तस्वीरों पर लगाया बैन, पेड यूजर्स तक सीमित किया कंटेंट क्रिएशनI-PAC दफ्तर की तलाशी पर सुप्रीम कोर्ट सख्त: ED की याचिका पर बंगाल सरकार से जवाब, FIR पर रोकवै​श्विक वृद्धि के लिए हमारी रणनीति को रफ्तार दे रहा भारत, 2026 में IPO और M&A बाजार रहेगा मजबूत27 जनवरी को भारत-ईयू एफटीए पर बड़ा ऐलान संभव, दिल्ली शिखर सम्मेलन में तय होगी समझौते की रूपरेखासुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: टाइगर ग्लोबल को टैक्स में राहत नहीं, मॉरीशस स्ट्रक्चर फेलएशिया प्राइवेट क्रेडिट स्ट्रैटिजी के लिए KKR ने जुटाए 2.5 अरब डॉलर, निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ीचीन के कदम से देसी प्लास्टिक पाइप कंपनियों को दम, पिछले एक साल में शेयर 23% टूटेसेबी लाएगा म्युचुअल फंड वर्गीकरण में बड़ा बदलाव, पोर्टफोलियो ओवरलैप पर कसेगी लगामRIL Q3FY26 results preview: रिटेल की सुस्ती की भरपाई करेगा एनर्जी बिजनेस, जियो बनेगा कमाई का मजबूत सहारा

एफपीआई ने दिसंबर में किया 55 हजार करोड़ रुपये निवेश

Last Updated- December 12, 2022 | 10:47 AM IST

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने भारतीय बाजारों में दिसंबर में अबतक 54,980 करोड़ रुपये लगाए हैं। वैश्विक बाजारों में अतिरिक्त नकदी और विभिन्न केंद्रीय बैंकों के एक और प्रोत्साहन पैकेज की उम्मीद के बीच एफपीआई निवेश बना हुआ है। डिपॉजिटरी के आंकड़े के अनुसार एफपीआई ने एक दिसंबर से 18 दिसंबर के दौरान शेयरों में शुद्ध रूप से 48,858 करोड़ रुपये जबकि बॉन्ड में 6,112 करोड़ रुपये लगाए। इससे शुद्ध रूप से कुल निवेश आलोच्य अवधि में 54,980 करोड़ रुपये रहा।
मॉर्निंग स्टार इंडिया के सहायक निदेशक (शोध प्रबंधक) हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा, वैश्विक बाजारों में अतिरिक्त नकदी और कम ब्याज दर के कारण भारत जैसे उभरते बाजारों में विदेशी पूंजी प्रवाह हो रहा है। इसके अलावा यह उम्मीद की जा रही है कि कोविड-19 टीके के आने से उभरते बाजारों में वृद्धि को गति मिलेगी।   

बाजार हलचल
निफ्टी 14,000 के लक्ष्य के नजदीक
निफ्टी-50 सूचकांक ने नवंबर से 2,000 से ज्यादा या 18 प्रतिशत की तेजी दर्ज की है। सूचकांक शुक्रवार को 13,760 पर बंद हुआ था। तकनीकी विश्लेषकों का कहना है कि सूचकांक यदि मौजूदा स्तरों पर डटा रहता है तो वह 14,000 पर पहुंच सकता है। कोटक सिक्योरिटीज में टेक्निकल रिसर्च के कार्यकारी उपाध्यक्ष श्रीकांत चौहान ने कहा, ‘अगले कुछ कारोबारी सत्रों में 13,650 कारोबारियों के लिए श्रेष्ठ स्तर हो सकता है। इसके ऊपर, हम 13,935-14,000 तक तेजी के रुझान की उम्मीद कर सकते हैं। साथ ही 13,650 से फिसलने पर यह 13,500 तक आ सकता है।’  सुंदर सेतुरामन
एनएमडीसी पुनर्खरीद पर कम उत्साह!
सरकार के स्वामित्व वाली कंपनी एनएमडीसी की मौजूदा पुनर्खरीद पेशकश को अपने शेयर में ताजा तेजी को देखते हुए कुछ निवेशक ही अपने शेयर देने में दिलचस्पी दिखा सकते हैं। नवंबर से, लौह अयस्क निर्माता का शेयर 40 प्रतिशत चढ़ा है और मौजूदा समय में यह 116 रुपये पर कारोबार कर रहा है। नवंबर में, एनएमडीसी को बोर्ड ने 105 रुपये पर 1,378 करोड़ रुपये की पुनर्खरीद पेशकश को मंजूरी दी थी। उस समय के आसपास यह शेयर 90 रुपये पर कारोबार कर रहा था। एक विश्लेषक ने कहा, ‘उपभोक्ता उद्योग (इस्पात) का परिदृश्य काफी सुधरा है, जो लौह अयस्क मांग के लिए अच्छा है। इसके अलावा, मौजूदा बाजार भाव पुनर्खरीद कीमत से ऊपर है, जिसे देखते हुए ज्यादा लोग अपने शेयर देने को इच्छुक नहीं होंगे।’  समी मोडक

First Published - December 20, 2020 | 11:39 PM IST

संबंधित पोस्ट