फिनटेक

PhonePe ने जुटाए 10 करोड़ डॉलर

Published by
पीरज़ादा अबरार
Last Updated- February 14, 2023 | 11:26 PM IST

Walmart के स्वामित्व वाली फिनटेक फर्म PhonePe ने 12 अरब डॉलर के प्री-मनी वैल्यूएशन Ribbit Capital, Tiger Global और TVS Capital Funds से प्राथमिक पूंजी में 10 करोड़ डॉलर की रकम और जुटा ली है। यह नया निवेश हाल ही में 19 जनवरी, 2023 को पूरी हुई 35 करोड़ डॉलर की प्राथमिक रकम जुटने की कवायद के बाद किया गया है।

सूत्रों के अनुसार रिबिट कैपिटल और टीवीएस कैपिटल नए निवेशक हैं। यह रकम ऐसे समय में जुटाई जा रही है, जब स्टार्टअप कंपनियों को फंडिंग की कमी और विस्तृत आ​र्थिक अनिश्चितता का सामना करना पड़ रहा है।

PhonePe भारत में अपने भुगतान और बीमा कारोबारों को बढ़ाने के लिए इस रकम का इस्तेमाल करने की योजना बना रही है। वह अगले कुछ साल में ऋण देने, स्टॉकब्रोकिंग, ओएनडीसी पर आधारित खरीदारी और खाता एग्रीगेटर जैसे नए कारोबारों की शुरुआत करेगी और उन्हें जोरदार तरीके से बढ़ाएगी।

PhonePe के मुख्य कार्या​धिकारी (CEO) और संस्थापक (Founder) समीर निगम ने कहा कि हम मौजूदा और नए दोनों तरह के अग्रणी वैश्विक निवेशकों का बड़ा समूह पाकर गौरवान्वित अनुभव कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत में बड़े स्तर पर वित्तीय और डिजिटल समावेशन के लिए बड़े प्रौद्योगिकी प्लेटफॉर्म बनाने के हमारे कार्यक्रम में उन्हें विश्वास है।

PhonePe ने भारत में स्थानांतरण के बाद रकम जुटाने की अपनी हालिया कवायद की शुरुआत एक अरब डॉलर तक की रकम जुटाने के लक्ष्य के साथ की है।

First Published : February 14, 2023 | 6:57 PM IST