वित्त-बीमा

त्योहार खत्म, क्रेडिट कार्ड से खर्च कम

Published by
सुब्रत पांडा
Last Updated- December 27, 2022 | 12:01 AM IST

त्योहारों का मौसम खत्म होने के कगार पर है। उपभोग गतिविधियों में भी मंदी आई है। इस कारण नवंबर में क्रेडिट कार्ड से खर्च 11 फीसदी कम होकर 1.15 लाख करोड़ रुपये रह गया है। हालांकि, यह लगातार नौवें महीने एक लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के आंकड़े दर्शाते हैं कि पिछले साल की समान अवधि की तुलना में खर्च 29 फीसदी अधिक था।

विशेषज्ञों ने कहा कि ई-कॉमर्स के लेनदेन की बढ़ती हिस्सेदारी के चलते कार्ड से किया जाने वाला खर्च लगातार 1 लाख करोड़ रुपये के ऊपर पहुंच गया है। कोविड महामारी के कारण कम हो गए यात्रा और आतिथ्य क्षेत्र के खर्च में अब तेज बढ़ोतरी हुई है। इससे क्रेडिट कार्ड से खर्च में वृद्धि हुई है। अक्टूबर में त्योहारी सीजन की खपत गतिविधियों के कारण क्रेडिट कार्ड का खर्च 1.29 लाख करोड़ रुपये के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था।

एचडीएफसी बैंक ने अपने खर्च में 13 फीसदी की गिरावट देखी, जबकि आईसीआईसीआई बैंक के खर्च में 15 फीसदी की गिरावट आई और ऐक्सिस बैंक में 8 फीसदी की गिरावट देखी गई। एसबीआई कार्ड के खर्च में लगभग 10 फीसदी क्रमिक गिरावट देखी गई।

First Published : December 26, 2022 | 11:28 PM IST