क्रेडिट कार्ड के कारोबार में हाथ जलने के बाद अब बैंक डिफॉल्टरों से निपटने के लिए एक नई शर्त जोड़ने जा रहे हैं।
कई बैंक अब फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) के जरिये नये क्रेडिट कार्ड जारी करने की योजना पर काम कर रहे हैं। क्रेडिट कार्ड के मामलों में 15 फीसदी तक अपना पैसा लगभग गंवाने वाले बैंक जोखिम को देखते हुए यह कदम उठा रहे हैं।
देश में सबसे ज्यादा क्रेडिट कार्ड जारी करने वाले आईसीआईसीआई बैंक समेत कई बैंक जोखिम वाले मामलों में फिक्स्ड डिपॉजिट के आधार पर ही क्रेडिट कार्ड जारी करने की योजना बना रहे हैं। इस योजना को फिक्स्ड डिपॉजिट इंस्टेन्ट क्रेडिट कार्ड योजना का नाम दिया जा रहा है।
ऐक्सिस बैंक ने भी इसी तरह की योजना शुरू की है। दूसरी ओर कई बैंकों का कहना है कि वह भी इस तरह की योजना शुरू कर रहे हैं लेकिन उसको बहुत आक्रामक तेवर नहीं देंगे। लेकिन दोनों बैंकों ने इस मामले में ज्यादा ब्योरा नहीं दिया है।
दरअसल जो व्यक्ति क्रेडिट कार्ड जारी करने के बैंक के मानदंडों पर खरे नहीं उतर रहे, उन ग्राहकों को खासतौर से इस कसौटी पर कसा जाएगा। एचएसबीसी में क्रेडिट कार्ड के प्रमुख रवि सुब्रमण्यन कहते हैं कि इसकी वजह से बैंकों का जोखिम भी कम हो जाएगा और जो व्यक्ति क्रेडिट कार्ड हासिल करने की पात्रता नहीं रखते उनको इन्हें रखने का मौका मुहैया होगा।
इस योजना के तहत बैंक ऑटो रिन्यूल सुविधा के साथ आवेदक से एक फिक्स्ड डिपॉजिट करा रहे हैं। जिसमें कम से कम 20,000 से लेकर 3 लाख रुपये तक की रकम जमा की जा सकती है। फिक्स्ड डिपॉजिट की जितनी रकम होगी उसके 85 फीसदी के बराबर क्रेडिट लिमिट ग्राहक को दी जाएगी। इसमें एक पेंच यह भी है कि ग्राहक जब तक कार्ड रखना चाहेगा तब तक वह फिक्स्ड डिपॉजिट को तोड़ नहीं सकता केवल ब्याज ले सकता है।
अगर ग्राहक 90 दिनों के भीतर बैंक को क्रेडिट कार्ड से किए खर्च का भुगतान नहीं करता तब बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट की रकम से उस खर्चे का भुगतान करने के लिए स्वतंत्र होंगे। हालांकि कुछ बैंकों को इस योजना के सफल होने को लेकर संदेह भी बना हुआ है। पिछले कुछ समय से वैसे भी बैंकों ने अंधाधुंध तरीके से क्रेडिट कार्ड नहीं जारी किए हैं।
बैंकों का पैंतरा
जोखिम वाले मामलों में एफडी के जरिये ही कार्ड जारी करने की योजना
आईसीआईसीआई और ऐक्सिस बैंक समेत कई बैंक कर रहे हैं तैयारी
20,000 से 3 लाख रुपये जमा कराने होंगे एफडी में
जब तक कार्ड रखेगा ग्राहक एफडी नहीं तोड़ सकेगा