Categories: बैंक

यूबीएस को घाटा, होगी छंटनी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 12:42 AM IST

मंदी की मार अभी भी कम नहीं हुई है और इसका ताजा उदाहरण स्विस बैंक का वह फैसला है जिसमें बैंक ने नौकरियों में एक बार फिर कटौती की बात कही है।
स्विस बैकिंग क्षेत्र में अग्रणी यूबीएस वैश्विक स्तर पर 8,700 कर्मचारियों की छंटनी करेगा। बैंक को इस साल की पहली तिमाही में करीब दो अरब स्विस फ्रैंक (1.75 अरब डॉलर) का नुकसान होने की आशंका है। 
इस साल की पहली तिमाही के परिणाम के बारे में शुरूआती घोषणा करते हुए बैंक ने कहा कि उसे दो अरब स्विस फ्रैंक्स के नुकसान होने की आशंका है। बैंक ने कहा कि वह अपने घाटे को कम करने के लिए कई कदमों पर विचार कर रहा है जिसमें नौकरियों में कटौती भी शामिल है।
यूबीएस ने अपने बयान में कहा है कि बैंक  8,700 कर्मचारियों की छंटनी करेगा। वह 2010 में अपने कर्मचारियों की संख्या को घटाकर 67,500 करेगा। मार्च 2009 के अंत में बैंक के पास 50 देशों में कार्यरत 76,200 कर्मचारी थे।
दीगर बात है कि यूबीएस इससे पहले भी कर्मचारियों की छंटनी कर चुका है और इस ताजा कटौती से इनकी संख्या में 20 फीसदी तक कम हो जाएगी। एक साल पहले यूबीएस में कर्मचारियों की संख्या करीब 83,000 थी।
कर्मचारियों की छंटनी के बारे में यूबीएस के मुख्य कार्याधिकारी ओसवाल्ड ग्रूबेल ने कहा ‘मुझे इस बात का बेहद अफसोस है कि इस समय हमारे पास सुनाने के कुछ अच्छा नहीं है। एक बार फिर हमारा प्रदर्शन अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतरा जिसे लेकर हम खासे आहत हैं और इस परिस्थिति से निपटने के लिए हमें कु छ कठोर उपाय करने पड रहे हैं।’
ग्रूबेल ने ये बातें बैंक की सालाना होने वाली शेयरधारकों की बैठक के दौरान कही। बैंक के खराब प्रदर्शन पर ग्रूबेल ने कहा कि हमारे कारोबार की संभावनाएं उतनी अच्छी नहीं रही है और इस समय हम काफी मुश्किलों से जूझ रहे हैं।
हालांकि ग्रूबेल विश्वास जताया कि कठिन परिस्थितियों से जूझने के बाद भी हम बैंक के लंबी अवधि में प्रदर्शन को लेकर काफी आशावादी हैं। एक कारोबारी ने कहा कि परिणाम काफी दुखी करने वाला है। गोल्डमैन सैक्स और वेल्स फार्गो के अच्छे परिणामों के बाद हम यूबीएस से कम से कम सपाट नतीजों की आशा कर रहे थे।

First Published : April 15, 2009 | 10:24 PM IST