टाटा मोटर्स ने वाहन खरीदारों को वित्त उपलब्ध कराने के लिए कॉर्पोरेशन बैंक से एक समझौता किया है।
कॉर्पोरेशन बैंक ने कार लोन की दर में कमी कर दी है। इस नए ऑफर के तहत वाहनों की रोड प्राइस का 85 फीसदी लोन दिया जाएगा और ब्याज की दर पहले पांच साल तक 11.75 फीसदी रहेगी।
आवेदन की तिथि के सात दिन के अंदर बैंक लोन मुहैया कराएगा। समझौते के तहत यह सुविधा कॉर्पोरेशन बैंक की 1073 शाखाओं और टाटा मोटर्स की 329 बिक्री इकाइयों पर उपलब्ध होगी।