Categories: बैंक

छोटे-मझोलों को मिली राहत

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 08, 2022 | 9:49 AM IST

मंदी से हलकान हो रहे छोटे-मझोले उद्योगों को राहत देने के मकसद से देश के प्रमुख ऋणदाता भारतीय स्टेट बैंक ने ब्याज दरों में कटौती की घोषणा की है।
एसबीआई ने सूक्ष्म, छोटो और मझोले उद्योगों को परिचालन पूंजी के लिए कर्ज पर ब्याज दरों में 50 से 100 आधार अंकों की कटौती की है। नई दरें 16 दिसंबर से प्रभावी हैं।
इस पहल से अब छोटे-मझोले उद्यमी 10.25 फीसदी की ब्याज पर परिचालन पूंजी के लिए बैंक से कर्ज ले सकेंगे। ब्याज दरों में छूट का लाभ उन्हीं उद्योगों को मिलेगा, जिनकी परिचालन पूंजी 10 करोड़ रुपये तक है।
इसके साथ सरकारी स्वामित्व वाले इस बैंक ने छोटे-मझोले उद्योगों के लिए एक और सहूलियत देने की घोषणा की है। एसएमई केयर नाम की इस नई योजना के तहत उद्यमी अपने परिचालन पूंजी से 20 फीसदी अतिरिक्त कर्ज ले सकते हैं। इसके साथ ही छोटे उद्योगों को बिजली की जरूरतों के लिए डीजल से चलने वाले जेनरेटर खरीदने के लिए भी कर्ज मुहैया कराएगी।
-एसएमई के लिए ब्याज दरों में 50 से 100 आधार अंकों की कटौती
-छोटे उद्योग परिचालन लागत से 20 फीसदी अतिरिक्त कर्ज ले सकेंगे
-डीजल चालित जेनरेटर के लिए भी स्टेट बैंक मुहैया कराएगा कर्ज

First Published : December 18, 2008 | 2:52 PM IST